कमेटी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

कमेटी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान।थाना जरीफनगर में कमेटी के नाम पर धोखाधड़ी करके तीन लोगों द्धारा साज करके हड़पी गई 72000 की रकम वापस न करने की नामजद रिपोर्ट तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में लोचन पुत्र रेवाराम निवासी ग्राम भोयस बताया कि प्रार्थी के पास ओमकार पुत्र रौदास निवासी कांकसी आया था।तथा बोला कमेटी चल रही है।जिसमें 72000 रुपए जमा होंगे। प्रार्थी ने प्रत्येक महीने कमेटी के पैसे देकर 72000 जमा कर दिए समय व्यतीत हो जाने के बावजूद भी ओमकार ने पैसे वापस नहीं किया तथा टालमटोल करने लगा पैसे मांगे जाने पर गाली-गलौज एवं जान से मार देने की धमकी देने लगा।लोचन ने कमेटी के नाम पर 72000 रूपये की ठगी करने वाले ओमकार के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

Leave a Comment