जालौन की जिला योजना समिति”के चुनाव में सदस्य पद हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिलकुमार वर्मा को निर्विरोध विजई घोषित किया गया।

जालौन की जिला योजना समिति”के चुनाव में सदस्य पद हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिलकुमार वर्मा को निर्विरोध विजई घोषित किया गया।
कोंच (जालौन) से गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – अभी हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में विजई हुए सभासदो में से जनपद जालौन की जिला योजना समिति के सदस्य पद के लिए कोंच के भाजपा के वरिष्ठ नेता,
सहज एवम सरल स्वभाव के लोकप्रिय अनिल कुमार वर्मा “एडवोकेट ‘ ने कलेक्ट्रेट उरई में नामांकन दाखिल किया था। जिला योजना समिति
लेकिन श्री वर्मा के समक्ष अन्य प्रत्याशी न होने के कारण 17जून को ही निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था
vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें
जिसमे प्रस्तावक के रूप में वार्ड नंबर 3 की सभासदसीमा यादव,
वार्ड नंबर 15की सभासद नंदनी कुशवाहा तथा अनुमोद्क के रूप में वार्ड नंबर 24के सभासद रवि कुशवाहा, वार्ड नंबर 16के सभासद सुनीता कुशवाहा आदि उपस्थित रही।
जिसके चुनाव 25 जून को चुनाव होने थे।
लेकिन अन्य तीन लोगो ने दिनांक 21/06/2023 को अपने अपने नामांकन वापिस लेने से अनिल कुमार वर्मा को निर्विरोध विजई घोषित किया गया है। श्री वर्मा जी को विजई होने पर क्षेत्रवासियों ने बधाई दी और श्री वर्मा जी के सदस्य बनने से योजनाओं के क्रियान्वयन में आम जनमानस को होने वाली समस्याओ का निदान का मौका मिलेगा।