घूसखोर लेखपाल गिरफ्तार,किसान से मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

घूसखोर लेखपाल गिरफ्तार,किसान से मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

JAY KISHAN SAINI

Updated on:

एंटी करप्शन

घूसखोर लेखपाल गिरफ्तार,किसान से मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

बदायूं। बिसौली तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक लेखपाल रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि लेखपाल आदित्य तोमर तहसील क्षेत्र के गांव बीरमपुर पर तैनात है। मकरंदपुर गांव का एक किसान कई दिन से जमीन की नफत (नाप) कराने की मांग कर रहा था।

 

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

जमीन की नाप कराने को लेकर लेखपाल ने उससे रिश्वत मांगी थी। किसान ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम बरेली को सूचना दे दी।

बृहस्पतिवार को जैसे ही किसान ने लेखपाल के कमरे पर आकर रुपये दिए, तभी एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पकड़ लिया। टीम लेखपाल को लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंच गई है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

एंटी करप्शन

सचिवालय

Leave a comment