World Cup 2023: बन रहा है 2011 वर्ल्ड कप जैसा संयोग

World Cup 2023 नई दिल्ली टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है World Cup 2023 रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने…

World Cup 2023 नई दिल्ली टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है

World Cup 2023 रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है World Cup 2023 रोहित बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं वे एक शतक और एक अर्धशतक के सहारे 300 से अधिक रन बना चुके हैं वे बड़े.बड़े छक्के भी लगा रहे हैं वे टीम के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग वाला काम कर रहे हैंण्टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है

 

 

World Cup 2023 भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है

टीम अगले मुकाबले में 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से भिड़ेगी टूर्नामेंट की बात करें तो रोहित ने पहले मैच को छोड़कर हर मैच में भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई है रोहित का खेल 2011 वर्ल्ड कप में वीरेंद्र सहवाग जैसा दिख रहा है तब सहवाग टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिला रहे थे टीम ने अंतिम बार 2011 में ही वर्ल्ड कप जीता था

 

रोहित शर्मा ने World Cup 2023 में अब तक 5 पारियों में 62 की औसत से 311 रन बनाए हैं

एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है स्ट्राइक रेट 133 का है जो बेहतरीन है उन्होंने अब तक सबसे अधिक 17 छक्के भी लगाए हैं 131 रन बेस्ट प्रदर्शन है अब बात 2011 वर्ल्ड कप की करें तो वीरेंद्र सहवाग ने 8 पारियों में 48 की औसत से 380 रन बनाए थे स्ट्राइक रेट 123 का रहा था यानी रोहित ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के मामले में सहवाग से भी आगे निकल गए हैं

वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023/24 List, बजुर्गो को तोहफा,अब मिलेंगें रु 3000 देखें नियम, पात्रता एवं सूचि

रोहित शर्मा World Cup 2023के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता नहीं खोल सके थे दूसरे मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंद पर 131 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी 16 चौके और 5 छक्के लगाए थे स्ट्राइक रेट 156 का रहा था टीम ने 273 के लक्ष्य को सिर्फ 35 ओवर में हासिल कर लिया था फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय कप्तान ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई रोहित ने 63 गेंद पर 137 के स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए 6 चौका और 6 छक्का लगाया

रोहित शर्मा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जरूर अर्धशतक नहीं जड़ सके लेकिन अपने आक्रामक रवैए को उन्होंने नहीं छोड़ा बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने 40 गेंद पर 48 तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 गेंद पर 46 रन बनाए रोहित और शुभमन गिल अब तक 3 मैच में बतौर ओपनिंग जोड़ी 61 की औसत से 182 रन की साझेदारी कर चुके हैं 2 बार उन्होंने 50 से अधिक रन की साझेदारी की ओपनिंग अच्छी मिलने के कारण मिडिल ऑर्डर के बैटर भी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं

PAK vs AFG : अफगानिस्तानी ने पाकिस्तान को हारने के बाद मनाया खूब जश्न, इरफ़ान भी झूमे

World Cup 2023 स्ट्राइक रेट के मामले में नंबर.1 पर

रोहित शर्मा साल 2023 में टीम इंडिया की ओर से सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट वाले बैटर हैं उन्होंने इस साल वनडे की 20 पारियों में 54 की औसत से 969 रन बनाए हैं 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़ा है स्ट्राइक रेट 117 का है

उन्होंने 98 चौके और 53 छक्के लगाए हैं शुभमन गिल ने 104 के स्ट्राइक रेट से 1325 विराट कोहली ने 104 के स्ट्राइक रेट से 966 तो केएल राहुल ने 86 के स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं टीम इंडिया को आने वाले मैचों में भी रोहित शर्मा से ऐसे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी सेमीफाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए टीम इंडिया को बचे 4 में से सिर्फ 2 ही मैच जीतने हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *