Web series “लव स्टोरियां ” ओ.टी.टी. प्लेटफार्म “हंगामा ” व “एयरटेल एक्सट्रीम” पर रिलीज

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – Web series “लव स्टोरियां” के सात एपिसोड बनाए गए हैं । जो अलग-अलग तरह की लव स्टोरी पर आधारित हैं। इसमें अखिलेश श्रीवास्तव, नेहा पांडे, आफताब आलम, व विनायक मिश्रा मुख्य कलाकार हैं । इस बेवसिरीज के लेखक व निर्देशक आर्यन नीरज आनंद , प्रोड्यूसर स्वर्णिमा तिवारी हैं ।

Web Series “आखिर कौन “का पोस्टर लांच हुआ

वेबसीरीज के दो एपिसोड “च्वाइसेज” और ” एक छोटी सी भूल” में अभिनेता अखिलेश श्रीवास्तव ने दमदार अभिनय किया है और उन्होंने दो अलग अलग तरह के किरदार को बखूबी निभाया है । अखिलेश श्रीवास्तव को इसी वर्ष “फासले” शार्ट फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है ।

दर्शकों को आकर्षित करने में यह Web series  सफल हो रही

उनके अभिनय में लगातार निखार आ रहा है। अन्य सभी कलाकारों ने भी बहुत बढिया अभिनय किया है। दर्शकों को आकर्षित करने में यह वेब सिरीज सफल हो रही है। इसकी सभी कहानियाँ दिलचस्प हैं । तथा निर्देशन भी कमाल का है । ओ.टी.टी प्लेटफार्म हंगामा तथा एयरटेल एक्सट्रीम पर दर्शकों को देखने हेतु रिलीज हो चुकी है। हंगामा पर मार्च में और एयरटेल एक्सट्रीम पर अप्रैल में रिलीज हुई।

Leave a Comment