Vivo : अगर आप भी वीवो के स्मार्टफोन चलाना पसंद करते है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है जी हाँ आज हम बात करने वाले है वीवो के एक दमदार स्मार्टफोन के बारे में वीवो स्मार्टफोन की दुनिया में एक ऐसी निर्माता कंपनी है जिसने अपनी नई सीरीज को आगे बढ़ाते हुए भारत में Y36 स्मार्टफोन पेश कर दिया है. यह कम्पनी का मिड साइज़ स्मार्टफोन है।
जानिए कैसे है Vivo Y36 के स्पेसिफिकेशन
अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo Y36 एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.64 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलेंगा। वीवो मोबाइल में ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिलेगा। Vivo Y36 मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Vivo Y36 मोबाइल में आपको Android 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 आपको एक सुंदर और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

जानिए Vivo Y36 के कैमरा के बारे में
अगर हम कैमरा के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट देखने को मिलेंगी। जिसमें एक 50 megapixel का प्राइमरी सेंसर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक 2-megapixel का बोके शूटर भी है। आपको इसके द्वारा अद्वितीय फोटोग्राफी अनुभव मिलेगा। सेल्फी के लिए मोबाइल में 16- megapixel का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है।
जानिए कितनी है Vivo Y36 की बैटरी
अगर हम इसकी बैटरी बैकअप की बात करें तो आपको वीवो मोबाइल में पावर के लिए शानदार बैटरी देखने को मिलेंगी। Vivo Y36 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह वीवो की स्वामित्व वाली फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।
जानिए Vivo Y36 के अन्य फीचर्स
अगर हम के फीचर्स की बात करे तो Vivo Y36 में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग मिलती है। वीवो वाई 36 में कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें वाई-फाई, Bluetooth 5, जीपीएस/ए-जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये जायेंगे।
जानिए Vivo Y36 Smartphone की कीमत
अगर हम Vivo Y36 की कीमत की बात की जाये तो स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट उपलब्ध है। जिसकी कीमत 16,999 रुपये देखने को मिलेंगी। Vivo Y36 स्मार्टफोन में ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड कलर विकल्प देखने को मिल जायेंगे।
यह खबरें भी पढ़ें :-
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी
Author Profile

Latest entries
entertainmentJune 21, 2025Dance Video : पवन सिंह का ‘कलकतिया राजा’ गाना मचा रहा है धमाल, रोमांटिक वीडियो को बार-बार देख रहे हैं दर्शक
entertainmentJune 21, 2025Dance Video : आधी रात को काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांटिक मोमेंट, देखें वीडियो
automobileJune 21, 2025Citroen Basalt: Redefining the SUV-Coupe Segment in India
gedgetsJune 21, 2025iQOO Z10 Lite 5G: A New Benchmark for Budget 5G Smartphones