Viral Video Monalisa : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि प्रयागराज इन दिनों भगवा वस्त्रों में लिपटे साधु सतों के मंत्रोच्चारण से गूंज रहा है। जिसमें इस जगह पर दूर दूर से लोग आकर संगम स्थल पर डुबकी लगा रहे है। जिसके बीच एक मासूम चेहरा लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
Viral Video Monalisa साधारण सी माला बेचने वाली लड़की का वीडियो वायरल
इतना ही नहीं इस चेहरे ने इंटरनेटपर पर सनसनी फैला दी है। यह चेहरा कोई धार्मिक नेता या प्रमुख व्यक्ति का नहीं है, बल्कि इंदौर की एक साधारण सी माला बेचने वाली लड़की का है, जिसकी अद्भुत सुंदरता हर किसी का मन मोह ले रही है।
Viral Video Monalisa : मंत्रमुग्ध कर देने वाली रहस्यमई आंखों को देख लोग
आपको बताते चले कि इस नीली तीखी आखों वाली महिला का नाम भले ही पता नही है, लेकिन इसकी सांवली त्वचा, मंत्रमुग्ध कर देने वाली रहस्यमई आंखों को देख लोग Viral Video Monalisa की तुलना मोनालिसा से कर रहे है। मोनालिसा ने कभी पढ़ाई नहीं की लेकिन माला बेचने के दौरान विदेशी लोगों के सम्पर्क करने के चलते टूटी फूटी इग्लिश बोल लेती है।
वहीँ दूसरी ओर बताया जा रहा है कि सनोज मिश्रा खुद मोनालिसा के लुक और उसकी मासूमियत के इतने दीवाने हो गए है कि वे जल्द ही उसे अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ में रोल देना चाहते हैं।
दरअसल, उन्हें भी अपनी फिल्म में ऐसी ही एक लड़की की तलाश थी। जो उनकी फिल्म में किसान की बेटी की भूमिका निभा सके। सनोज उसे अपनी फिल्म में एक किसान की बेटी का रोल देना चाहते हैं। इसके लिए वह जल्द उनसे प्रयागराज जाकर मुलाकात भी करेंगे।