Vanshika Video:वंशिका ने अब नए अंदाज में डांस करके किया घायल ,वीडियो जरूर देखें
एक छोटी सी वीडियो से पहचान बनाने वाली वंशिका का सोशल मीडिया पर का क्रेज बढ़ता जा रहा है ।

Vanshika Video: एक छोटी सी वीडियो से पहचान बनाने वाली वंशिका का सोशल मीडिया पर का क्रेज बढ़ता जा रहा है ।
लोग डांस को खुब पंसद कर रहे है। Vanshika का एक नया गाने पर वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो गया है। बीते दिनो समधन के ठुमके गाना सोशल मीडिया पर खुब देखा जा रहा है। वीडियो लाखों लोगों ने देख लिया है। कमेंट में लोग वंशिका के डांस की खुब तारिफ कर रहे है।
आपको बतादे कि सोशल मीडिया ने Vanshika को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया है।
जिन की प्रतिभा एक बंद कमरे तक सीमित थी आज वे सोशल मीडिया पर स्टार बने हुए है। स्टार बने के बाद दूसरे गाना भी रातों-रात वायरल हो गया। बीते दो दिनों में लाखों लोग देख चुके है। कई फेमस डांसरों को मात देते हुए डांस किया है। यकीन नहीं हो तो आप वीडियो देख सकते है।
समधन के ठुमके गाने पर Vanshika ने फिर से सुपर डांस किया है
जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है सोशल मीडिया पर अपडेट किया था। बीते दिनों से ये वीडियो खुब वायरल हो रही है। जो भी वीडियो देख रहा वे इसके दीवाने हो रहे। वांशिका के घर कई चौनल वाले इन्टरव्यू लेने पहुंचे है। जिसमें वांशिका ने अपने डांस के बारे कई खुलासा किया है। वंशिका ने बताया कि एक दिन मेरी सहेली ने मेरे ही घर पर एक गाने में डांस की वीडियो रिकार्ड कर मेरी फेसबुक आईडी पर अपलोड कर दी थी।
Vanshika इसके बाद ये ये डांस की वीडियो वायरल हो गई।
रातों-रात लोग वांशिका के डांस के दीवाने हो गई। जैसे-जैसे वीडियो वायरल हुई वैसे-वैसे कई सुपरस्टार वांशिका की तारिफ करने लगे। उत्तर कुमार ने भी वांशिका के घर पा जाकर उन्हे बधाई दी और अपनी फिल्मों में काम देने का ऑफर दिया है। खबरों की माने तो सलमान खान ने भी वांशिका के डांस की तारिफ की है।
Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey