Up news:रैबीज से युवा की मौत, परिजनों का सहारा था विपिन,गांव में शोक लहर
Up news बुलंदशहर : कृष्ण कुमार
बुगरासी चौकी क्षेत्र के गाव बसी बांगर में विपिन पुत्र दयाराम 18 वर्षीय युवा की कुत्ते के काटने से उपचार के दौरान मौत,
परिवार में मचा कोहराम रो रो कर बुरा
हाल ग्रामीणों में शोक व्याप्त है बताते चलें लगभग 6 महीने पूर्व विपिन का बड़ा भाई अमित कुमार गंगा जी में नहाने गया था
कूदकर नहाने में गर्दन की हड्डी टूटने से आज तक बीमार पड़ा है
अन्य समाचारों के लिए क्लिक करें
चल फिर नहीं सकता विपिन अपने बूढे मां बाप. पूरे परिवार का सहारा था और बीमार भाई को बार-बार दिखाना दवाई गोली कराना परिवार की जिम्मेदारी 18 वर्षीय विपिन पर थी कुत्ते के काटने से आज मौत हो जाने से परिवार में मचा है

कोहराम बताया जा रहा है
आवारा कुत्ता आज भी गलियों में घूम रहा है । गम में डूबे गार्मीण परिजनों ने शमशान ले जाकर विपिन का किया अंतिम संस्कार ।
