चकरोड की जांच करने उपजिलाधिकारी के साथ पहुंची राजस्व टीम के साथ दो भाइयों ने की गाली गलौज सरकारी कार्य में डाली बाधा…

चकरोड की जांच करने उपजिलाधिकारी के साथ पहुंची राजस्व टीम के साथ दो भाइयों ने की गाली गलौज सरकारी कार्य में डाली बाधा…

आरोपी दोनों भाइयों के विरुद्ध लेखपाल ने कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूँ।बिसौली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ग्राम सीकरी में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व टीम के साथ चकरोड पर कब्जा शिकायत की जांच करने पहुंची टीम के साथ दो सगे भाइयों ने अभद्र व्यवहार गाली गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली जिस पर उपजिलाधिकारी के आदेश पर दोनों आरोपी भाइयों के विरुद्ध सरकारी कार्या में बाधा डालने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

थाना बिसौली क्षेत्र के राजस्व ग्राम सीकरी क्षेत्र पर तैनात लेखपाल रामोतार सिंह ने थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व टीम गजराज सिंह के भट्टे के पास चकरोड पर कब्जा करने की शिकायत करने पहुंची थी।जांच में चकरोड नक्शा में उपजिलाधिकारी ने बंद पाते हुए राजस्व टीम को चकरोड खाली करने के लिए निर्देश दिए जैसे ही राजस्व टीम ने चकरोड खाली कराने का प्रयास किया की मौके पर मौजूद सगे भाई सरनाम,रोहतास पुत्रगण धनपाल निवासी ग्राम श्यामपुर राजस्व टीम के साथ गाली-गलौज तथा अभद्र व्यवहार करने लगे।जिस पर उपजिलाधिकारी ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए उपजिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल रामोतार सिंह ने आरोपी दोनों भाइयों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने व गाली गलौज करने की धारा 353,504, अपराध संख्या 98 थाना फैजगंज बेहटा में नामजद लिखाई है।मामले की जांच उपनिरीक्षक जगबीर सिंह को सौंपी गई हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

 

Leave a Comment