कासगंज से चोरी हुई कार के साथ दो भाई समेत तीन गिरफ्तार..

कासगंज से चोरी हुई कार के साथ दो भाई समेत तीन गिरफ्तार.. पुलिस ने चोरों के पास तीन फर्जी नंबर प्लेट,चार मोबाइल एवं एक पेचकस…

कासगंज से चोरी हुई कार के साथ दो भाई समेत तीन गिरफ्तार..

पुलिस ने चोरों के पास तीन फर्जी नंबर प्लेट,चार मोबाइल एवं एक पेचकस किया जब्त

बदायूं।कोतवाली पुलिस ने बुधवार सुबह बाइपास रोड पर चेकिंग के दौरान कासगंज से चोरी हुई कार को बरामद कर दो सगे भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि,तीन चोर भागने में सफल रहे। पुलिस ने चोरों के पास तीन फर्जी नंबर प्लेट,चार मोबाइल एवं एक पेचकस जब्त किया।

सदर कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस छोटे सरकार बाइपास रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस टीम ने दिल्ली रजिस्ट्रेशन की एक संदिग्ध कार को रोककर चेकिंग की।कार में छह लोग सवार थे।लेकिन पुलिस की चेकिंग करते देख कार सवार लोग भागने लगे।

पुलिस ने दौड़कर तीन लोगों को पकड़ लिया।जबकि,तीन लोग मौके से भाग गए। पुलिस तीनों को कार समेत पकड़कर कोतवाली लाई। कार की तलाशी लेने पर उसमें तीन फर्जी नंबर प्लेट निकली। चोरों ने अपने नाम जीतन वर्मा, समीर वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा निवासी सिरासौल थाना बिल्सी एवं पंकज वर्मा पुत्र अशर्फी लाल निवासी मोहल्ला पटियाली सराय सदर कोतवाली बताया। कादरचौक में पंकज की सराफ की दुकान है। वह पूर्व में भी चोरी का माल खरीदने के मामले में जेल जा चुका है।वहीं, एक आरोपी का नाम अभी तक पता नहीं चल सका है।

चोरों ने बताया कि बरामद स्वीफ्ट कार कासगंज से चोरी की थी। चोरों ने फरार साथियों के नाम शेरू निवासी अलीगढ़, मुकेश निवासी दिल्ली बताया।चोरों ने बताया कि वह साथियों के साथ आसपास के क्षेत्रों में सड़क पर खड़े होने वाली कारों को चिह्नित करते हैं। इसके बाद उन्हें चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते हैं।रिपोर्ट – जयकिशन सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *