प्रमोद संस्कृत महाविधालय के मैदान में चल रहे रामलीला महोत्सव कार्यक्रम रावण वध तथा भगवान राम के राज्याभिषेक के उपरांत हुआ समापन

Author name

October 23, 2024

प्रमोद संस्कृत महाविधालय के मैदान में चल रहे रामलीला महोत्सव कार्यक्रम रावण वध तथा भगवान राम के राज्याभिषेक के उपरांत हुआ समापन

प्रबंधक ने राम बारात शोभा यात्रा में शामिल आकर्षक झांकियां के आयोजन कर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

सहसवान।नगर सहसवान में एक सप्ताह से प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में चल रहा रामलीला महोत्सव कार्यक्रम बीती सायं रावण वध तथा रात को भगवान श्री राम के राज्याभिषेक उपरांत समाप्त हो गया भगवान श्री राम के राज्याभिषेक उपरांत रामलीला कमेटी महोत्सव अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू ने 18 अक्टूबर को नगर में आकर्षक रूप से हाथ से निर्मित निकाली गई।झांकियां के अलग-अलग मोहल्ले के 10 आयोजन कर्ताओं को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।

वही अध्यक्ष ने रामलीला कमेटी के जुझारू निर्भीक निष्ठावान कर्मठ एक दर्जन कार्यकर्ताओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अध्यक्ष ने नगर सहसवान की सात काली अखाड़े तथा 36 बाल कलाकारों जिन्होंने देवी स्वरूप के रूप में झांकियां में सहयोग किया ऐसे सभी बाल कलाकारों को भी उत्सवर्धन हेतु सम्मानित किया इससे पूर्व मंगलवार की शाम को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम द्वारा रावण वध किया गया इसके उपरांत रात में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री भगवान राम लक्ष्मण तथा सीता जी हनुमान जी का रामलीला कमेटी के संस्थापक यशपाल रैंडल के प्रपोत्र जितेंद्र माहेश्वरी ने सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर तिलक किया तत्पश्चात प्रबंधक संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू ने भी पूजा अर्चना करते हुए सभी का तिलक किया तत्पश्चात प्रबंधक ने रामलीला महोत्सव पर खर्च हुए आए व्यय का ब्योरा पढ़कर सुनाया तथा सहयोग के लिए नगर व क्षेत्र की जनता व कमेटी के सदस्यों का आभार प्रकट कियातत्पश्चात रात को रामलीला महोत्सव कार्यक्रम का संचालन कर रहे वृंदावन धाम कमेटी के कलाकारों द्वारा सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नाटक का मंचन किया गया।मध्य रात्रि में नाटक मंचन के उपरांत रामलीला महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई कार्यक्रम का संचालन भवेश कुमार चांडक ने किया इससे पूर्व रामलीला महोत्सव कमेटी अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू ने कमेटी सदस्यों के समक्ष अपने पद से त्यागपत्र देने की जब घोषणा की तभी वर्ष 2025 रामलीला महोत्सव कमेटी के लिए नगर के मोहल्ला नयागंज निवासी गौतम असावा उर्फ बॉबी के नाम का प्रस्ताव नगर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी मनीष माहेश्वरी ने रखा जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया मंच पर ही रामलीला महोत्सव कमेटी के लिए मनोनीत किए गए।अध्यक्ष गौतम असावां उर्फ बॉबी को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया अध्यक्ष मनोनीत होने के उपरांत गौतम असावा उर्फ बॉबी ने वर्ष 2025 में होने वाले रामलीला महोत्सव कार्यक्रम को और आकर्षक रूप से मनाए जाने का कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया।
इस मौके पर पालिका सदस्य अमरीश वर्मा अंकुर महेश्वरी नीरज शर्मा वेद प्रकाश उर्फ कुक्कू अतुल सक्सेना उर्फ फौजी नरेंद्र सनातनी रंजीत कौशिक मनीष माहेश्वरी भवेश चांडक धर्म देव तिवारी राम खिलाड़ी प्रजापति सहित भारी तादाद में संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Author Profile

Table of Contents

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment