वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्धारा परेड का निरीक्षण किया गया।

Author name

August 2, 2024

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्धारा परेड का निरीक्षण किया गया।

बदायूँ।पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में डॉ0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्धारा परेड की सलामी ग्रहण की गई, परेड संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन श्री के0के0तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सहसवान श्री कर्मवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, थाना प्रभारी व समस्त शाखा प्रभारी / प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे। परेड की सलामी के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।

परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न शाखाओं व नवनिर्मित बिल्डिंग, मैस, बाथरुम, शौचालय, पुलिस कैण्टीन, आटा-चक्की, पुलिस मॉर्डन स्कूल, कंट्रोल रुम, डायल रेडियो शाखा, गैस गोदाम,112 कन्ट्रोल रुम, परिवहन शाखा से यूपी-112 व जनपदीय पुलिस के वाहन का बारी-बारी निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा परिवहन शाखा में खड़े वाहनों का भी मेन्टीनेंश चेक किया गया, तदोपरान्त मैस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को चैक किया गया। डायल-112, ट्रैफिक पुलिस, पीआरवी, सिविल पुलिस व अन्य समस्त अधि0/कर्म0गण को निर्धारित प्वॉइंट पर ड्यूटी के दौरान बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुये जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।समर इंडिया..

Author Profile

Table of Contents

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment