युवती दूसरे संप्रदाय के चिकित्सक के यहां लेने गई थी दवाई,चिकित्सक ने भाई के साथ युवती भगाई
पीड़ित पिता ने चिकित्सक सहित पांच भाइयों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज
बदायूं जनपद के थाना बिनावर क्षेत्र निवासी एक पीड़ित ने थाना बिनावर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री दूसरे संप्रदाय के साजिद पुत्र जाबिर निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसा झाग के यहां दवाई लेने गई थी जब उसकी पुत्री शाम तक घर वापस नहीं आई तो मैं उसे तलाशने के लिए उपरोक्त चिकित्सक के यहां जानकारी लेने पहुंचा तो पता चला कि उपरोक्त चिकित्सक साजिद ने अपने भाई राशिद के साथ अपने भाई जावेद आबिद वाजिद के सहयोग से मेरी पुत्री को वहला फूसला कर ले गए।
पीड़ित पिता ने उपरोक्त लोगों पर पुत्री का जबरन धर्म परिवर्तन करने तथा उसके साथ किसी भी बड़ी घटना का अंजाम देने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने की पुलिस से गुहार की जिस पर थाना पुलिस ने पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर धारा 87,61/2 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी