Gedgets

TATA की ये New Blackbird देगी Creta को ज़बरदस्त टक्कर, जानिए फीचर्स

Tata's new Blackbird will give tough competition to Creta, know its features

हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक कार लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि TATA की न्यू Blackbird अब सीधा Creta को टक्कर देने के लिए तैयार है जी हाँ ये तगड़े फीचर्स से देगी Mahindra को भी मात मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू बाजार के लिए Tata Motors एक नई एसयूवी पर काम कर रही है.

New Tata Blackbird लांच

आपको बताते चले कि सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है और टाटा की कोशिस रहेगी कि वह अपनी नई एसयूवी को इसके मुकाबले में लाकर खड़ा करे. यह बड़ी नेक्सन बेस्ड कूप स्टाइल एसयूवी हो सकती है, जिसे फिलहाल Blackbird (ब्लैकबर्ड- ‘काली चिड़िया’) नाम से जाना जा रहा है. हालांकि, लॉन्च होने पर यह नाम रहेगा या नहीं, इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है.

जानिए कैसे है New Tata Blackbird के फीचर्स?

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो यह 4.3 मीटर लंबी हो सकती है. यानी, टाटा इसे अपने पोर्टफोलियो में सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हैरियर के बीच में प्लेस कर सकती है. काफी समय से इसके बारे में बातें चल रही हैं. यह नेक्सन वाले एक्स1 प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड हो सकती है लेकिन लंबाई बढ़ाई जाने के कारण बड़ा केबिन और बड़ा बूटस्पेस मिल सकता है.

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

कैसा है New Tata Blackbird का लुक और डिज़ाइन

अगर हम इसके लुक की रिपोर्ट्स के के मुताबिक बात करें तो नेक्सन से अलग लुक देने के लिए इसमें नई स्टाइलिंग और कूप-ईश रूफलाइन दी जा सकती है. Tata Nexon Coupe/Blackbird एक्सटीरियर में नए डिज़ाइन का फ्रंट और रियर मिलने की उम्मीद है. इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है.

New Tata Blackbird

Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील

जानिए कैसा है New Tata Blackbird का इंजन?

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इसका इंजन नेक्सन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से एडवांस होगा. इसे लगभग 160 hp पावर जनरेट करने के लिए ट्यून किया जाएगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में एमटी और एटी शामिल हो सकते हैं. इसकी कीमत 11 लाख रुपये के करीब से शुरू हो सकती है.

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button