मुंबई। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी Tahawwur Rana को भारत लाए जाने की प्रक्रिया को भाजपा विधायक राम कदम ने केंद्र सरकार की बड़ी सफलता बताया है और कूटनीति की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, “मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। ये सफलता मोदी सरकार की विदेश नीति और प्रधानमंत्री मोदी के प्रभाव का परिणाम है।”
भारत लाया जा रहा मुंबई हमले का आरोपी Tahawwur Rana, NIA लेगी कस्टडी
राम कदम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो क्या ये मुमकिन हो पाता? ये वही कांग्रेस है जिसने कसाब को बिरयानी खिलाई थी। आज ये देश के लिए बड़ी उपलब्धि है कि एक आतंकी को सजा दिलाने का रास्ता खुला है।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर निशाना साधते हुए राम कदम ने कहा, “जिस प्रकार से जनता ने कांग्रेस को नकारा है, उसकी पीड़ा खरगे जी अब तक नहीं भूल पाए हैं। इसी वजह से वो अनाप शनाप बोल रहे हैं।”
Tahawwur Rana को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों को लेकर राम कदम ने कहा, “ममता बनर्जी भारत में रहकर भी विदेश की भाषा बोलती हैं। उन्हें समझना चाहिए कि इस तरह की राजनीति देश को आगे नहीं ले जा सकती। वो किसे खुश करना चाहती हैं?”
आईएएस अधिकारी के बेटे पर लगे आरोपों को लेकर राम कदम ने कहा, “अगर प्रिया सिंह को अभी भी कोई संदेह है, तो वह दोबारा शिकायत करें। हम फिर से जांच करेंगे, और सच्चाई तक पहुंचेंगे। ये सरकार न किसी नेता की है, न अभिनेता की, ये न्याय देने वाली सरकार है।”
उल्लेखनीय है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी Tahawwur Rana को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण रोकने की याचिका को खारिज कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाएगी।

