up news:लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

up news:लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

up news जिधर देखो उधर ही जल भराव – जल भराव
पालिका अध्यक्ष ने वर्षा ऋतु से पूर्व नगर के नाले नालियों का सफाई व्यवस्था का नहीं लिया जायजा
जिसकी सजा भुगत रहे हैं नगरवासी

सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट

up news सहसवान। नगर पालिका परिषद सहसवान नगर में बुधवार की शाम से रुक रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कल से लगातार हो रही बारिश से दुकानों व रेस्टोरेंट में बने बेसमेंट में पानी भर गया जिसके कारण हजारों रुपए का माल नष्ट हो गया।

Up news: Case-1शादी का जोड़ा पहनने से पूर्व मेहंदी लगे हाथों को लेकर युवती हुई प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार,case-2 लेने गई थी दवा, प्रेमी के साथ हो गई हवा
up news लगातार हो रही बारिश से पुराने मकान और दुकान भी टपकने लगीं

 लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
up news:लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

नगर के कई नाले एवं नालियां चोक हो गई है जिनका दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है जो बाजार विल्सन गंज. सब्जी मंडी. भूभल मंडी .पटवा मार्केट. हलवाई गली .बताशा मार्केट अकबराबाद मार्केट में सड़के पूर्ण रूप से जल मग्न हो गई है

up news जिससे दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों का भी काफी नुकसान हो गया है

जिससे दुकानदारों अपनी दुकानों से पानी निकालते हुए नजर आए। जिससे नागरिकों को आवागमन में भी परेशानी का सामना उठाना पड़ा रहा है। बदायूं मेरठ राजमार्ग पर स्थित मुन्नालाल हवाई की दुकान के सामने बना नाला पूरी तरह से चोक हो गया है और पानी सड़क की ओर बह रहा है।

यही हाल नगर के कई मोहल्लों के साथ-साथ प्रमोद इंटर कॉलेज व प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में लग रहे मेले में भी जल भराव से जल मग्न हो गया इधर एल आई सी ऑफिस के पास जो मोहल्ला गोपालगंज को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बारिश के पानी से चौक हो गया

उधर यही मुख्य बाजार विल्सन गंज से स्टेट बैंक होकर जाने वाला मोहल्ला सैफुल्लागंज मार्ग भी पूरी तरीके से दूषित जल एवं बरसात के पानी जल भराव हो जाने से आवागमन में बहुत बड़ी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।

 लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
Screenshup news:लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

up news मोहल्ला शाहबाजपुर कश्यप बस्ती श्रीमाली समाज बस्ती में भी जल भराव होने से दूसरे से जल लोगों के घरों में प्रवेश कर गया जिसके कारण घरों में रखा सामान काफी तादाद में खराब हो गया वहीं मार्ग पर पानी भर जाने से आवा गमन में भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

और तो और मार्ग खराब हो जाने के कारण गढढ़ों में लोगों को चुटैल होना पड़ रहा है

up news जहां दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है। स्कूल जाने वाले छात्र एवं छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले एवं नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है। अगर सफाई नियमित हुई होती तब यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती नहीं नगर की जनता को बरसात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता ।

नगर की जनता का कहना है कि काश पालिका अध्यक्ष ने वर्षा ऋतु से पूर्व नगर के नाले नालियों की सफाई व्यवस्था का अगर जायजा लिया होता तो ना तो वर्षा ऋतु में जलमगन ना होता ना लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता।

Up news :वैगनार कार तथा 10 लाख रुपए मायके से ना लाने पर ससुराल वालों ने युवती को पति ने तीन तलाक कहकर घर से निकाला

Up news पीड़िता ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में अपराध कराया पंजीकृत
{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
सहसवान नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी एक युवती के साथ ससुराल वालों ने वैगनार कार तथा कारोबार करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग पूरी न करने पर घर से मारपीट गाली गलौज करते हुए तलाक तलाक तलाक कहते हुए पति ने परिजनों के साथ धक्का देकर बाहर कर दिया

 

 

Up news पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली

पुलिस ने मामला दर्ज का जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कस्बा सहसवान के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासिनी एक विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी मकान नंबर 121 ए न्यू आजाद पुरम रामलीला ग्राउंड बरेली थाना प्रेम नगर निवासी इमरान खान पुत्र असर अली के साथ 16 दिसंबर वर्ष 2022 को हुई थी माता-पिता ने शादी में लगभग 10 लाख रुपए खर्च किए

जो समर्थ से भी अधिक थे परंतु पति इमरान देवर कामरान सास मेहरुल नंद इरम खान ने शादी के बाद से ही वेगनार कार तथा 10 लाख रुपए की मांग प्रारंभ कर दी मैंने उपरोक्त दोनों मांग पूरी करने में असमर्थता प्रकट कर दी

 

Badaun news in hindi:शादी में 70 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद बेटी को ससुराल में नहीं मिला सुख

 

 

Up news जिसके कारण उपरोक्त लोग मुझे चढ़ गए और उन्होंने मारपीट प्रारंभ कर दी

मैं पांच माह की गर्भवती थी तो उपरोक्त लोगों ने मेरे गर्भ में चोट पहुंचा दी जहां मेरे दर्द से कराह जाने पर ससुराल वाले बरेली के एक निजी चिकित्सालय में लिए गए जहां मेरा जबरन गर्भपात करा दिया मैंने जब विरोध किया करते हुए तो उपरोक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए पति

इमरान खान ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कहते हुए परिजनों के साथ घर से धक्के देकर बाहर कर दिया तथा कहा कि जब तक तुम्हारे परिवार वाले हमारी मांग पूरी नहीं कर देते तब तक तुम हमारे घर नहीं रहोगी।

Up news पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 498 ए 323 313 504 506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम तीन / चार तथा मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा 3/4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दि हैं।

up news:पत्नी ने भरण पोषण का मांगा गुजारा भत्ता

up news पति ने दोस्त संग मोबाइल पर पत्नी को कोर्ट के सामने जान से मार देने की धमकी
बदायूं थाना उझानी निवासी एक युवती ने पति द्वारा प्रताड़ित करने के उपरांत न्यायालय में दायर भरण पोषण वाद में पति द्वारा दोस्त के साथ मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही कोर्ट में जान से मार देने की दी जा रही धमकी से भयभीत पीड़िता ने पति सहित दो लोगों के विरुद्ध धारा 507 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है

 

up news पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में थाना क्षेत्र उझानी की एक पीड़िता ने बताया

उसकी शादी वर्ष 2020 महा जून में जनपद कासगंज के थाना क्षेत्र सोरो के ग्राम मानपुर नगरिया निवासी अमरीश पुत्र रामस्वरूप के साथ रीति रिवाज से संपन्न हुई थी परंतु दहेज मांग पूर्ण न करने पर ससुराल वालों ने दो महा बाद पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया तब से प्रार्थिनी अपने पिता के घर रह रही है प्रार्थिनी ने गुजारा भत्ता हेतु बदायूं में भरण पोषण हेतु बाद दायर कर दिया जिस पर उपरोक्त लोग चिढ़ गए

 

 

up news मुकदमा वापस करने के लिए उपरोक्त ससुराल वाले दवाब बनाने लगे

जिस पर प्रार्थनी ने इनकार कर दिया तब उसका पति अपने दोस्त के साथ उसे अपने मोबाइल से मेरे मोबाइल पर निरंतर गंदे गंदे अश्लील मैसेज भेज कर धमकी दे रहा है कि अगर तूने मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुझे कोर्ट के सामने ही जान से मार दूंगा प्रार्थनी उपरोक्त लोगों द्वारा मोबाइल पर भेजे गए मैसेज से खुद तो भयभीत हो गई है परिजन भी परेशान हैं डर लगता है की कही उपरोक्त लोग आते जाते हुए उसकी हत्या ना कर दे l

पीड़िता ने उपरोक्त पति अमरीश व उसके दोस्त पर कभी भी जानलेवा हमले की आशंका व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध धारा 507 में नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की है l

 

चुनाव प्रचार प्रसार के वास्ते लगाई गई सामग्री को राजनीतिक पार्टिया तत्काल हटा ले

UP News:भाजपा संविधान खत्म करने का प्रयास कर रहीं:- धर्मेन्द्र यादव

UP News लोकसभा बदायूँ की विधानसभा बिल्सी के ग्राम मुजरिया पर भारतीय भागीदारी आंदोलन द्धारा सविधान बचाओ,लोकतंत्र बचाओ व जातीय जन गणना कराने के लिये एक महासम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अथिति के रूप में समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव उपस्थित रहे,अध्यक्षता भारतीय भागीदारी आंदोलन के के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह लोधी ने की।

 

 

UP News महासम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा

भाजपा की डबल इंजन की सरकारें संविधान को खत्म करने की प्रयास कर रहीं हैं।समाज में जागरूक वर्ग के लोग भविष्य की भयावह स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय भागीदारी आंदोलन के माध्यम से संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं।और समाजवादी पार्टी के संघर्ष में पार्टी के साथ हैं।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकारें जातीय जनगणना इसीलिए नही करा रहीं हैं क्योंकि भाजपा के नेता यह जानते हैं।कि जातीय जनगणना के आधार पर समाज मे शोषित,पीड़ित व वंचित वर्ग के लोगोँ को उनका हक देना पड़ेगा।उन्होंने आगे कहा कि विगत दिनों उत्तर प्रदेश के स्टूल मंत्री बिल्सी के दौरे पर आए थे

 

 

UP News इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक रूप से बिल्सी के जनमानस के साथ अभद्र व्यबहार किया था।

UP News बिल्सी सहित पूरे जिले का विकास श्रद्धेय नेता जी तथा मा0 अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकारों में हुआ था।समाजवादी सरकार में बनाया गया मेडिकल कॉलेज के साथ दुर्व्यवहार किया जाना इन भाजपा नेताओं की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।2024 का लोकसभा का चुनाव किसी व्यक्ति विशेष के हार-जीत का चुनाव मात्र नही रह गया है बल्कि संविधान,लोकतंत्र तथा आमजन की अधिकारों को बचाने का चुनाव है इसीलिए एकजुट होकर मा0 अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना ही हम सभी का एक मात्र लक्ष्य हैं।

 

UP News इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव,एम0 एल0 अकेला एड0,किशोरीलाल शाक्य,नवाब सिंह,हाजी अजमल,गजेंद्र सिंह जाटव,रविशंकर सागर,राजेश राजहंस,दीपक आनंद,दिनेश मस्ताना,रामलाल प्रजापति,चरन सिंह यादव,पानसिंह,राहुल यादव,साजिद अली,ब्रजेन्द्र सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर उर्मिला राजौरिया को वीरांगना फूलनदेवी ब्रिगेड का राष्ट्रीय प्रभारी व दिनेश मस्ताना को प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।

 

 

Samarindialower

 

PM Kusum Yojana: पीएम कुसुम योजना की प्रगति और कार्यान्वयन

Pub

Oneplus का ये धांसू स्मार्टफोन लांच होते ही मचाएगा मार्किट में धमाल

OnePlus 12R

Bajaj की ज़बरदस्त बाइक दे रही कम कीमत में कमाल का माइलेज

Bajaj

 

Highest grossing films of 2023:2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, देखें किसने कितने करोड़ कमाए

Highest grossing films of 2023

up news :सात वर्ष पूर्व पुलिस पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को हुई छह साल की सजा

up news बदायूं। सात साल पहले हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में एडीजे स्पेशल जज ईसी एक्ट कुमारी रिंकू ने तीन आरोपियों को छह-छह साल कैद की सजा सुनाई है। आरोपियों पर पांच हजार का जुर्माना भी लगाया है।

 

 

up news कादरचौक थाने में तैनात रहे एसएसआई हरेन्द्र सिंह तोमर की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया था

up newsआठ अगस्त 2016 को वह पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे, तभी कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रास्ते में खड़े दिखे। उन्होंने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया।

 

 

up news फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली लगी।

तीनों बदमाशों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम दयाराम निवासी नगला वधिक थाना सहावर, कासगंज, प्रेमपाल निवासी सुभाषनगर थाना अमांपुर, कासगंज और नेत्रपाल निवासी उदयपुर कलां थाना डिबाई बुलंदशहर बताया। घटना की विवेचना उपनिरीक्षक हरेन्द्र कुमार तोमर ने की। मंगलवार को न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दोषी मानते हुए धारा 147 में एक साल और जानलेवा हमले में छह साल की सजा सुनाई है।

Samarindialower

Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स

 

OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें

OnePlus 12

 

TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स

New Tata Sumo

Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत

Hero Karizma ZMR

 

Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच

Samsung Galaxy A05

 

Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स

Hero Splendor Electric

Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स

Mahindra Thar 5 Door

 

Vivo का ये धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन दे रहा कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स

Vivo

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

UP News 2023दर्दनाक कहानीः देवर ने भाभी को बना दिया कॉलगर्ल, करता था इस लिये मजबूर

UP News 2023 :यूपी के शाहजहांपुर में  महिला की दर्दनाक कहानी सामने आई है.

UP News 2023 महिला का आरोप है कि उसका पति विदेश में है. वहीं ससुराल वाले उसे घर में नहीं घुसने दे रहे. देवर ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. विरोध किया तो कॉलगर्ल बताकर उसका मोबाइल नंबर वायरल कर दिया. फिलहाल ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हैं. पीड़ित महिला ससुराल के गेट पर धरने पर बैठ गई.

 

 

UP News 2023 बेनीगंज की रहने वाली महिला

जानकारी के अनुसार, हरदोई के बेनीगंज की रहने वाली महिला की शादी जनवरी 2019 में शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद जई में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. शादी के 1 महीने के बाद महिला का पति ओमान में नौकरी करने चला गया. इसके बाद ससुराल वालों ने उसका शोषण करना शुरू कर दिया. उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया. महिला का आरोप है कि उसका देवर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है.

UP News 2023
UP News 2023

UP News 2023 मोबाइल नंबर सोशल मीडिया में वायरल

जब उसने विरोध किया तो कॉल गर्ल बताकर उसका मोबाइल नंबर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इसके बाद अनजान लोगों के फोन आने शुरू हो गए. अब परेशान होकर महिला ससुराल के बाहर अपने 3 साल के बेटे के साथ धरने पर बैठ गई है. उसका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तो वह धरने पर बैठी रहेगी.

 

UP News 2023 ससुराल पक्ष फरार 

फिलहाल महिला की ससुराल पक्ष के लोग घर में ताला डालकर फरार हो गए हैं. इस मामले की शिकायत न मिलने की वजह से पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पीड़ित महिला ने कहा कि अभी तक पुलिस से इस मामले की शिकायत नहीं की है. पीड़िता के भाई ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि आपस में बातचीत से मसला हल हो जाए, इसीलिए पुलिस से शिकायत नहीं की है. जब उसका पति विदेश में रहता है तो उसको भी साथ में रखे.

 

यह खबरें भी पढ़ें

Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video

Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो

web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे

Seema Haider video:फिल्मी गाने पर ननद के साथ ऐसे नाची सीमा हैदर, करोड़ों से ज्यादा लोगों ने देखी वीडियो

Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी

Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी

Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2023:मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को मिली मंजूरी, किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023,प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना ,Viklang Loan Yojana Apply Online

Redmi Note 13 Pro Max Smartphone:Redmi का ये धांसू स्मार्टफोन, 6900mAh बैटरी और 200MP कैमरा से कर देगा DSLR की छुट्टी

error: Content is protected !!
Notifications Powered By Aplu