up news पति ने दोस्त संग मोबाइल पर पत्नी को कोर्ट के सामने जान से मार देने की धमकी
बदायूं थाना उझानी निवासी एक युवती ने पति द्वारा प्रताड़ित करने के उपरांत न्यायालय में दायर भरण पोषण वाद में पति द्वारा दोस्त के साथ मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही कोर्ट में जान से मार देने की दी जा रही धमकी से भयभीत पीड़िता ने पति सहित दो लोगों के विरुद्ध धारा 507 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है
up news पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में थाना क्षेत्र उझानी की एक पीड़िता ने बताया
उसकी शादी वर्ष 2020 महा जून में जनपद कासगंज के थाना क्षेत्र सोरो के ग्राम मानपुर नगरिया निवासी अमरीश पुत्र रामस्वरूप के साथ रीति रिवाज से संपन्न हुई थी परंतु दहेज मांग पूर्ण न करने पर ससुराल वालों ने दो महा बाद पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया तब से प्रार्थिनी अपने पिता के घर रह रही है प्रार्थिनी ने गुजारा भत्ता हेतु बदायूं में भरण पोषण हेतु बाद दायर कर दिया जिस पर उपरोक्त लोग चिढ़ गए
up news मुकदमा वापस करने के लिए उपरोक्त ससुराल वाले दवाब बनाने लगे
जिस पर प्रार्थनी ने इनकार कर दिया तब उसका पति अपने दोस्त के साथ उसे अपने मोबाइल से मेरे मोबाइल पर निरंतर गंदे गंदे अश्लील मैसेज भेज कर धमकी दे रहा है कि अगर तूने मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुझे कोर्ट के सामने ही जान से मार दूंगा प्रार्थनी उपरोक्त लोगों द्वारा मोबाइल पर भेजे गए मैसेज से खुद तो भयभीत हो गई है परिजन भी परेशान हैं डर लगता है की कही उपरोक्त लोग आते जाते हुए उसकी हत्या ना कर दे l
पीड़िता ने उपरोक्त पति अमरीश व उसके दोस्त पर कभी भी जानलेवा हमले की आशंका व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध धारा 507 में नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की है l