बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस उस शख्स को बांद्रा थाने लेकर गई है। समझा जा रहा है कि यह वही शख्स है, जो गुरुवार देर रात को सैफ के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था। हालांकि, पुलिस अभी यह पुष्ट तौर पर यह नहीं बता पा रही है कि इसी संदिग्ध ने सैफ पर हमला किया है। फिलहाल, उससे थाने में चोरी और हमले को लेकर पूछताछ हो रही है।
Saif Ali Khan पर हमले के 33 घंटे बाद यह इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन है। पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उसके पास से वैसा ही बैग बरामद हुआ है, जैसा सैफ के अपार्टमेंट की CCTV में कैद संदिग्ध के पास था। लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है कि यह वही शख्स है। बहुत संभव है कि इस शख्स का चेहरा और कद-काठी उस हमलावर से मिलता जुलता हो।
