Sidhu Moosewala murder case को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज मानसा कोर्ट में गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई व गैंगस्टर जग्गू भगवानपूरिया ने याचिका दायर की है। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने.अपने वकील के जरिए याचिका दायर की है
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में खुद को बेकसूर बताया है। उन्होंने वकीलों के जरिए मानसा कोर्ट में पिटीशन दायर की है। जिसमें कहा कि उनका हत्याकांड में कोई रोल नहीं है। उन्हें इस केस से डिस्चार्ज किया जाए। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 5 जनवरी को तय की है। वहीं मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि ये जानबूझकर फैसले में देरी करने के लिए पैंतरे खेल रहे हैं।
Sidhu Moosewala murder caseगैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई व भगवावनपूरिया ने इस केस में यू.टर्न लेते हुए कहा कि वह बेगुनाह हैं
उनका इस केस से कोई लेना.देना नहीं है। उन्हें इस मामले में डिस्चार्ज किया जाए। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई 5 जनवरी को होगी। बताया जा रहा है कि आज सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में मानसा कोर्ट में दोष तय करने के लिए पेशी थी। इस दौरान दोनों गैंगस्टरों के वकीलों ने याचिका दायर की।
Sidhu Moosewala murder caseकोर्ट के पास पावर होती है कि अगर किसी आरोपी पर दोष तय नहीं होते तो उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है।
गैंगस्टरों द्वारा दायर की गई याचिका पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू का कहना है कि हर किसी को अपना पक्ष रखने का अधिकार होता है। लेकिन इन गैंगस्टरों द्वारा पहले इंटरव्यू व फोन कॉल द्वारा कबूल किया गया है कि उन्होंने हत्या क्यों कि है। उन्होंने आगे कहा कि इन गैंगस्टरों के पास बहुत पैसा होता है ये कुछ भी कर सकते हैं महंगे से महंगा वकील कर सकते हैं।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स