श्री दशमेश पातशाह दरबार साहिब में भव्य लंगर और धार्मिक कार्यक्रम

Author name

December 25, 2024

गुरुद्वारा श्री दशमेश पातशाह दरबार साहिब ग्राम मेहमदी अफजलपुर लूट के सालाना दीवान के मौके पर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य डॉ. सोरन सिंह चौधरी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें गुरु का अटूट लंगर बरसा। इस अवसर पर निशान साहिब जी की सेवा, अखंड पाठ, भोग, कीर्तन, आनंद साहिब जी का पाठ किया गया। अमरोहा क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।

डॉ. सोरन सिंह चौधरी ने कहा कि सिख गुरुओं का एक गौरवशाली इतिहास रहा है।श्री दशमेश पातशाह दरबार साहिब

गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज तक भक्ति व शक्ति का एक अदभुत समन्वय जो प्रत्येक भारतीय के मन में न केवल धर्म और संस्कृति के प्रति बल्कि प्रत्येक भारतीय को अपनी मातृभूमि के प्रति भी उतना ही अग्रही बनाता हैं।

दशमेश पातशाह दरबार साहिब में भव्य लंगर और धार्मिक कार्यक्रम
दशमेश पातशाह दरबार साहिब में भव्य लंगर और धार्मिक कार्यक्रम

श्री दशमेश पातशाह दरबार साहिब-इस मौके पर मुख्य रूप से श्री राजीव तरारा जी (विधायक धनौरा), डॉ समरपाल सिंह,

ओमदत्त गुर्जर, चौ रामवीर सिंह, चौ सरजीत सिंह, जगतवीर सिंह,आलोक भारती, चौ. भूपेंद्र सिंह, कुशल चौधरी, विपिन शर्मा, मनीष शर्मा, नरेंद्र जाटव, सतेंद्र प्रधान, सोनू चाहल, अनिल खारी, उपेंद्र शर्मा, दिवेश तंवर,ललित चौधरी, सुखवीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।।

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment