SDM Jyoti Maurya exposed : अलोक के करीबी दोस्त ने दी ज्योति मौर्या को ये सलाह

SDM Jyoti Maurya exposed : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश की महिला PCS अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति के साथ चल रहा विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं. जंग छिड़ी है कि कौन सही है और कौन गलत. इन सबके बीच उस शख्स का बयान सामने आया है जिसने करीब दो महीने पहले ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या की फोन पर बात करवाकर सुलह कराने की कोशिश की थी.

SDM Jyoti Maurya exposed : ऑडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

इतना ही नहीं इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें ज्योति मौर्या पति आलोक को सफाई कर्मी बताते हुए झाड़ लगा रही थीं. इस शख्स का नाम राम कृष्ण चौरसिया है और आलोक व ज्योति के शादी से लेकर उनके SDM बनने तक के सफर का साक्षी भी रहा है. राम कृष्ण चौरसिया ने ज्योति मौर्या को सलाह भी दी है. उन्होंने कहा है कि सुटला बाप सौतेला है होता है. उनकी दो बेटियों के लिए सौतेला बाप ठीक नहीं रहेगा. SDM Jyoti Maurya exposed

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel
Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

SDM Jyoti Maurya exposed : शादी कार्ड को लेकर कही ये बात

आपको बताते चले कि राम कृष्ण चौरसिया ने आलोक के सफाईकर्मी होने और शादी के लिए यह बात छिपाने के आरोप में कहा कि मैंने ही कार्ड छपवाया था. यह जो कार्ड वायरल हुआ है वह फोटोशॉप किया हुआ है. उस शादी के कार्ड में इसका कोई जिक्र नहीं था. और हां आलोक सफाईकर्मी है इसकी बात ज्योति मौर्या और उनके परिवार को भी पता थी.

SDM Jyoti Maurya exposed

SDM Jyoti Maurya exposed : ज्योति ने लगाया दहेज़ का झूठा आरोप

वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि राम कृष्ण चौरसिया ने बताया कि आलोक का परिवार गांव में काफी सम्मानित परिवार हैं. उनके पिता प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए हैं. उनका परिवार हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद करता रहा है. ऐसे में ज्योति मौर्या द्वारा दहेज़ मांगने का केस दर्ज करवाना गलत है. उन्होंने कहा कि आलोक के पिता ने ज्योति मौर्या के नाम से प्रयागराज में एक जमीन भी खरीदी थी. इसके लिए उन्होंने रिटायर होने के बाद जो पैसे मिले थे उसे अपने खाते से ट्रांसफर किए थे. इसका जिक्र रजिस्ट्री में भी है.

ये भी पढ़े – सचिवालय

SDM Jyoti Maurya exposed : डेढ़ साल पहले तक सब ठीक था.

आपको बात्ते चले की आगे राम कृष्ण चौरसिया ने कहा कि डेढ़ साल पहले तक सब कुछ ठीक था. वे खुद उनके प्रयागराज वाले घर पर गए थे. तब ज्योति ने भी उनसे ठीक से मुलाक़ात की थी. इसके बाद ही चीजें बिगड़ती चली गईं. शुरू में तो आलोक ने किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन फिर लखजौ के सरकारी ावस पर अफेयर वाला मामला सामने आया और आलोक को जान से मारने की धमकी मिलने लगी. अगर आलोक मीडिया में न गया होता तो शायद जिंदा न होता. उन्होंने कहा कि ज्योति और आलोक की दो महीने पहले फ़ोन पर बात करवाई थी, जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ है. अब ज्योति ने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया है, तो बात नहीं होती. उन्होंने कहा कि ज्योति को एक बार अपनी बेटियों के बारे में सोचना चाहिए. सौतेला बाप सौतेला ही होता है.

Source – hindi.news18

Leave a Comment