sampoorna samadhan divas के अवसर पर ज़िलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने जनपद की तहसील अमरोहा के अंतर्गत विकास खण्ड सभागार अमरोहा में आयोजित sampoorna samadhan divas में फरियादियों की शिकायतो को सुना दिये समय बद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
sampoorna samadhan divas में आए हुए प्रकरणों का तत्काल कराया जाए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कोई भी शिकायत न रहे
लंबित आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण हो , डिफाल्टर होने से पहले हो निस्तारण , से जनपद की रैंक बिगड़ी तो होगी कार्यवाही तहसील अमरोहा के अंतर्गत विकास खण्ड सभागार अमरोहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए ।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर पर कोई भी शिकायत लम्बित नही रहनी चाहिए, उसका तत्काल निस्तारण किया जाये सभी अधिकारी आई0जी0आर0एस0 पोर्टल को प्रति दिन अवश्य चेक करें। एक डिफाल्टर होने पर जनपद कई रैंक पीछे चला जाता है डिफाल्टर होने से पूर्व निस्तारण करें अपनी लॉगिन को देख लें कोई प्रकरण लंबित न रंहे गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो ।
sampoorna samadhan divas शिकायतों का शीघ्रता से समाधान गुणवत्ता पूर्ण वास्तविकता से करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि शिकायत के निस्तारण में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर चकरोड तालाब आदि पर कब्जा मुक्त कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें अगर कोई जमीन सम्बन्धी शिकायत आती है तो संबंधित पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देकर कहा कि जो शिकायतें sampoorna samadhan divas में आई हैं उन शिकायतों की जांच की जाये और आने वाली शिकायतों का निस्तारण शीघ्र अतिशीघ्र किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, समाज कल्याण चकबंदी, आपूर्ति, नगर पालिका, विद्युत, पंचायत राज, आपूर्ति, आदि सहित अन्य विभागों की शिकायतो सहित कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई,
sampoorna samadhan divas जिनमे से 06 शिकायत का निस्तारण मौके पर हुआ है शेष शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारित कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि चकरोड, अवैध पटटा कब्जा, तालाब आदि पर अवैध कब्जों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये अभियान चलाकर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण बारीकी से करें। उन्होने कहा कि शिकायत कर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्टी मिलनी चाहिए, यदि शिकायत कर्ता निस्तारण से संतुष्ट नही है तो वह निस्तारण निष्क्रिय माना जाता है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह जी उपजिलाधिकारी /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमरोहा प्रतिभा सिंह परियोजना निदेशक जिला विकास अधिकारी तहसीलदार अमरोहा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए
Sarkari Yojana 2023:इन सरकारी योजनाओं से महिला सहभागिता को मिलेगा बढ़ावा