fbpx

Sahaswan news : संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में ‘हिन्दी भाषा उत्सव’ के आयोजन में अभिषेक अनंत की कविताओं की धूम।

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में ‘हिन्दी भाषा उत्सव’ के आयोजन में अभिषेक अनंत की कविताओं की धूम।

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूॅ) संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के नेतृत्व में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल व मुख्य अतिथि अभिषेक अनंत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व कार्यक्रम संयोजक डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व डॉ सुरजीत सिंह मौर्य व समस्त शिक्षकों द्वारा पुष्पार्पण कर किया गया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा कि-” हिन्दी भाषा उत्सव के द्वारा हिन्दी को उच्च स्तर तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया जा सकता है। हिन्दी की उपयोगिता को विस्तार देना होगा इसके लिए हमारे विद्यार्थियों को पहल करनी होगी।”

छात्र-छात्राओं को हिंदी को समझने का एक सुअवसर प्राप्त हुआ, जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं में गीत ,गजल एवं कविता को समझने का मौका व साथ ही उनके मौलिक चिंतन को गति प्रदान होगी।कार्यक्रम संयोजिका डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम द्वारा बी. ए व एम. ए के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय काव्य ,डॉ उर्मिलेश शंखधार व ग़ज़लों पर प्रोजेक्ट तैयार किये जाने में सहायता प्राप्त होगी।डॉ सुरजीत सिंह मौर्य ने कहा छात्र-छात्राओं को गजल एवं गीत से परिचय कराने का यह एक सुंदर माध्यम है।

मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि अभिषेक अनंत ने कहा -” मुझे नाले में न डालो बाबूजी कहा तो वहीं हिंदी को समर्पित गीत सुनाते हुए कहा -“हिंदी हमारी आन है, हिंदी हमारी शान है।एक-एक शब्द में है भरा इसके अपरिमित ज्ञान है।होगा कोई कलुषित हृदय जो न गहे इस बात को।

शाश्वत हमारी संस्कृति की ,यह प्रखर पहचान है।”

सरस्वती वंदना कु. जिकरा व अखिलेश ने व स्वागत गान कु.गुलिस्तां बी ने प्रस्तुत किया।आन्या साहू , अर्पिता,ज्योति ने हिन्दी पर कविता प्रस्तुत की । एम .एस सी जूलौजी के विद्यार्थी हुस्ने नबी ने कविता की धूम मचाई नबीं ने कहा -” इंसान का जमीर कभी भी मर नहीं सकता जमीर जिसका मर जाये वो इंसान हो नही सकता।”व बी .काम की छात्रा सिद्धि माहेश्वरी ने कबीर के दोहे सुनाये।आन्या साहू व जिकरा ने पोस्टर बनाये। हिन्दी अक्षरों पर सुंदर सी रंगोली ज्योति , प्रियांशी, अर्पिता,आन्या साहू, रानी आदि ने बनाई।

डॉ शुभ्रा शुक्ला (बाटनी )ने अमीर खुसरो के गीत “काहे को व्याही विदेस ” को लयवद्ध किया।

हिन्दी दिवस पर प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों व राजीव को वालिंटियर के लिए प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। उर्दू भाषा की वर्णमाला पोस्टर के लिए शाहिद एम .एस सी बाटनी को पुरस्कृत किया गया। बी.एस सी के विद्यार्थी मौहम्मद फैज व एम .एस सी के विद्यार्थी साद को भी पुरस्कृत किया गया।

शिक्षक वर्ग में डॉ शुभ्रा शुक्ला,डॉ नीति सक्सेना, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ ब्रह्मस्वरूप ,डॉ सौरभ नागर, डॉ आलोक दीक्षित,डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी आदि की उपस्थिति रही। छात्र छात्राओं में शेर मोहम्मद, शहाना बी, सैय्यद खाबर हसन,शोएब,तस्लीम, सोनिका ,रिद्धि, प्रियंका , शीश कुमारी,रत्नेश ,मेघा, अदिति, सादिक आदि ने सहयोग किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने किया। आभार डॉ सुरजीत सिंह मौर्य ने किया।

 प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कार्यक्रम की सराहना की

छात्राओं में जिकरा द्वारा बनाए सैल्फी प्वाइंट पर छात्र-छात्राओं में सेल्फी का लुत्फ उठाया।

Leave a Comment