Sahaswan news :-गंगा स्नान कर रही युवतियों महिलाओं के मनचलो ने मोबाइल से फोटो खींचे एवं बनाया वीडियो ,

Sahaswan news

गंगा स्नान कर रही युवतियों महिलाओं के मनचलो ने मोबाइल से फोटो खींचे एवं बनाया वीडियो ,

जानकारी मिलते ही परिजनों ने दौड़ाकर दोनों मनचलों के मोबाइल छीनकर फोटो एवं वीडियो की डिलीट, आरोपी गाली गलौज जान से मार देने की धमकी देकर भागे,

घर लौटते समय मोबाइल छीनने वाले चाचा भतीजे को बाइक से उतार कर लात घूसों से पीटा, बाइक की क्षतिग्रस्त,

चार आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज,

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

Sahaswan newsसहसवान (बदायूं) थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम दुदवां निवासी मनोज कुमार सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया वह सहसवान तहसील क्षेत्र में बहने वाली भागीरथी मां गंगा नदी के सुर्करा घाट पर अपने परिवार तथा कई ग्रामीणों के साथ कई ट्रैक्टर ट्रालियों एवं दोपहिया वाहनों पर सवार होकर गंगा स्नान करने के लिए घाट पर पहुंचे थे घाट पर पहुंचने के बाद उपरोक्त महिला बालिकाएं एवं पुरुष बच्चों ने गंगा स्नान प्रारंभ कर दिया जिस स्थान पर महिलाएं बालिकाएं स्नान कर रही थी उधर पहुंचे दो मनचलों ने मोबाइल से महिलाएं बालिकाओं के स्नान करते हुए फोटो खींच कर वीडियो बनानी शुरू कर दी जिसकी जानकारी मिलते ही मैं तथा मेरे चाचा चौव सिंह पुत्र थान सिंह आदि लोगों ने उपरोक्त दोनों मनचले युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया तथा उनसे मोबाइल छीनकर महिलाएं बालिकाओं के खींचे गए फोटो एवं वीडियो डिलीट कर पकड़े गए दोनों लोगों को मोबाइल दे दिए मोबाइल देने के उपरांत दोनों लोगों के बारे में पता चला वह ग्राम डकार पुख्ता के संजीव पुत्र राम रहीस, योगेश पुत्र हरविंदर हैं दोनों आरोपी हम लोगों के लिए मौके से जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए ।

गंगा स्नान करने के उपरांत हम सभी लोग अपने-अपने वाहनों से अपने घरों के लिए ग्राम डकारा पुख्ता होते हुए अपने घर वापस लौट रहे थे मैं अपने चाचा चौब सिंह के साथ हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल यूपीएयू 24 5143 से ट्रैक्टर ट्रालियों के आगे आगे चल रहे थे जैसे ही ग्राम डकारा पुख्ता पहुंचे घात लगाए बैठे नितेश पुत्र चौब सिंह, सुरजीत पुत्र महावीर आदि कई लोगों ने उन्हें बाइक से जबरन उतार कर सड़क पर डाल लिया तथा लाठी डंडों एवं घातक असलाहों से जमकर पीटा जिसमें हम दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा हमारे दोनों मोबाइल छीनकर बा बाइक लाठी डंडों से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी अफरा तफरी में मेरी जेब से ₹6000 भी कहीं गिर गए जिनका कोई पता नहीं चला। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठे हुए परिजनों ने हमलावरों को जब ललकारा तो हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए परिजनों ने मौके पर ही डायल 112 पुलिस को बुला लिया मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने थाने पर पहुंचने को कहा जिस पर हम दोनों घायलों को परिजन जैसे तैसे लेकर थाना कोतवाली पहुंचे।

पीड़ित मनोज कुमार के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी नितेश पुत्र चौक सिंह सुरजीत पुत्र महावीर निवासी ग्राम डकारा पुख्ता के विरुद्ध अपराध संख्या 57 धारा 151/2 115/2 324/4, 77, 352 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेजा है मामले की जांच उप निरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी गई है।

Leave a Comment