नाबालिक पुत्री तड़के सुबह शौच के बहाने गई थी जंगल,
ग्राम के ही प्रेमी के साथ को हुई रफू चक्कर, पीड़ित पिता ने प्रेमी से मोबाइल पर बात करते हुए पुत्री को पकड़ा था रंगे हाथों, लगाई कड़ी फटकार, पुत्री हुई खफा,
लाखों रुपए के जेवर 92 हजार की नगदी व मोबाइल लेकर हुई लापता,
पीड़ित पिता ने ग्राम ही दो लोगों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना कोतवाली मूसा झांग क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 16 वर्ष की नाबालिक पुत्री को ग्राम का ही आकाश पुत्र सुरेंद्र परेशान कर्ता रहता है उसने उसे अपनी मीठी-मीठी बातों के जाल में फंसा लिया एक बार उसने अपनी पुत्री को आकाश से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया तथा उसे जमकर फटकार लगाई जिससे मेरी पुत्री मुझसे खफा हो गई।
पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री को उपरोक्त आकाश ने अपने दोस्त रितेश पुत्र ओमपाल के साथ एक मोबाइल भी भिजवाया था जिसको भी मैंने पकड़ लिया मेरी पुत्री सुबह को घर से यह कह कर गई थी की शौचालय को जा रही हूं इसके बाद में वापस नहीं आई उसे आशंका है कि उसकी पुत्री को ग्राम का ही आकाश पुत्र सुरेंद्र कश्यप रितेश पुत्र ओमपाल बहला फुसलाकर ले गया है यही नहीं उपरोक्त लोगों ने मेरी पुत्री से घर में रखें सोने के झाले 95000 की नगरी के अलावा काफी सामान टच स्क्रीन का मोबाइल फोन भी घर से निकलवा कर ले गई है पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राप्त संख्या 38 के अंतर्गत धारा 137/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।