उधार के लिए गए पांच लाख रुपए का भुगतान बैंक के माध्यम से लेने के बावजूद ऋणदाता दोबारा मांग रहा है भुगतान न देने पर जान से मार देने की दे रहा है धमकी,
पीड़ित ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना उसांवा क्षेत्र के कस्बा वार्ड नंबर आठ निवासी दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र विष्णु दयाल गुप्ता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने सुमित गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता के सामने गायत्री देवी पत्नी राम प्रताप से 5 लाख रुपए कारोबार करने हेतु उधार लिए थे जिसका प्रार्थी के पुत्र हिमांशु गुप्ता ने 27 अगस्त 2021 को समय 3:36 पर अपनी परम मारुति नंदन ट्रेडिंग कंपनी से गायत्री देवी पत्नी रामप्रताप को आरटीजीएस खाते के माध्यम से भुगतान कर दिया गायत्री देवी ने उपरोक्त भुगतान चेक के माध्यम से प्राप्त कर लिया अब उनका कुछ मेरे ऊपर बकाया नहीं है परंतु कुछ दिनों के उपरांत सुमित गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता कल गुप्ता पुत्र माखन लाल गुप्ता साजिश के तहत रामलाल यादव पुत्र बृजपाल ससुर वैशाली किशन लाल यादव उर्फ रिशु पुत्र भोला यादव कौशल यादव पुत्र किशन लाल यादव रामू यादव पुत्र किशन लाल यादव निवासी ग्राम रति का नगला उसके साथ जबरन₹500000 और लेने के लिए नाजायज दबाव बना रहे हैं प्रार्थी ने बकाया भुगतान के साक्ष्य भी उपरोक्त लोगों को दे दिए परंतु उपयोग गाली गलौज एवं उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे तथा धमकी दे रहे हैं कि अगर भुगतान वापस नहीं किया तो तुम्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा जिससे प्रार्थी का परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है प्रार्थी गल्ला आढत का काम करता है इसलिए उसकी आडत पर जाने का समय निश्चित नहीं है अगर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध पुलिस में कड़ी कार्रवाई नहीं की तो वह कभी भी उसके तथा उसके परिवार के लोगों के साथ कभी भी बड़ा हादसा कर सकते हैं पुलिस में आरोपी दिनेश कुमार गुप्ता के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या 39 धारा 333, 352,351/2 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।