Sahaswan news
चार बच्चों की मां खेत से प्रेमी के साथ हुई फरार,
वाहन चालक पति ने पिता पुत्र के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज
पति ने पत्नी पर₹50000 की नगदी तथा लाखों रुपए का जेवर ले जाने का लगाया आरोप,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट)
Sahaswan news सहसवान (बदायूं) सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी वाहन चालक पति ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह वाहन चलाता है जिस कारण उसका घर पर कम आना-जाना होता है प्रार्थी की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी उसके चार बच्चे हैं जो अल्प वयस्क हैं उसकी पत्नी दोपहर 12:00 के लगभग खेत पर गई थी जहां से उसे ग्राम का ही मोहित पुत्र मंगली अपने पिता मंगली पुत्र रईस के साथ बहला फुसलाकर घर में रखें₹50000 की नगदी तथा लाखों रुपए के जेवर लेकर रफू चक्कर हो गए पीड़ित ने इधर-उधर अपनी पत्नी को तलाश किया परंतु उसका कुछ पता नहीं चला उसे आशंका है कि उसे बहला फुसला कर ले जाने वाले पिता पुत्र पैसों की लालच में कहीं उसकी हत्या न कर दें।
पीड़ित चालक के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 43 धारा 87 के अंतर्गत मामले की पिता पुत्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
