Sahaswan news:-पीएम स्वामित्व योजना के तहत एसडीम प्रेमपाल सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने 299 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र का किया वितरण

पीएम स्वामित्व योजना के तहत एसडीम प्रेमपाल सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने 299 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र का किया वितरण (सहसवान से…

पीएम स्वामित्व योजना के तहत एसडीम प्रेमपाल सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने 299 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र का किया वितरण

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसबान (बदायूं) सहसवान तहसील सभागार में पीएम स्वामित्व योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 299 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र एसडीम प्रेमपाल सिंह द्वारा वितरित किए गए।

तहसील सभागार में आयोजित घरौनी वितरण कार्यक्रम में एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कहा घरौनी प्रमाण पत्र के द्वारा अब गांव वालों को उनकी जमीनों पर मालिकाना हक मिल सकेगा जिससे लोगों के बीच लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद भी खत्म हो जाएंगे घरौनी प्रमाण पत्र पर ग्रामीण अपनी भूमि पर ऋण आदि भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा की स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्राम की आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दी जाने वाली घरौनी में उसकी

आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा जिससे संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर झगड़ा-फसाद की गुंजाइश नही रहेगी। वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने कहा कि ग्रामीणों को मिलने वाले ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी प्रमाण पत्र मैं संपत्ति के स्वामी की ग्राम पंचायत, जिला, तहसील, ब्लाक, थाने का नाम दर्ज होगा इसके साथ ही आवासीय भूखंड का क्षेत्रफल वर्ग मीटर में और उसकी सभी भुजाओं की संख्या और उनकी लंबाई चौड़ाई भी खतौनी में दर्ज होगी अब किसी किसान की खेती के कागजों के साथ-साथ घर के कागजों का भी सरकारी रिकॉर्ड होगा।

 

कार्यक्रम में पहुंचे किसानों को जैसे ही एसडीएम सहसवान प्रेमपाल सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने घरौनी प्रमाणपत्र सौपे लोगों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में 299 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र सौंपें गए।

वही एसडीएम प्रेमपाल सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव तहसीलदार शर्मनानंद ने नशा मुक्त क्षेत्र के लिए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई तथा नशे से होने वाली बुराइयों के बारे में विस्तार से बताते हुए नशे से दूर रहने की वचनबद्धता भी दोहराई।

कार्यक्रम नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह अनगराज सिंह एडियो पंचायत हेमेंद्र कुमार के अलावा अनेक भाजपा नेता ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल तथा राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *