बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं महासचिव पद पर 13 जनवरी को होगा मतदान,
अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा महासचिव पद पर आमने-सामने होगा मुकाबला,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सह सचिव प्रशासन ,सह सचिव पुस्तकालय, कोष अध्यक्ष पदों पर निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी, अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर,
प्रथम बार किसी महिला अधिवक्ता को कनिष्ठ कार्यकारिणी में मिली जगह,



(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूँ) वर्ष 2025 के लिए बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में 13 मार्च को अध्यक्ष पद के लिए नेम सिंह यादव एड.श्याम कुमार गुप्ता एड.रागिव अली एड. तथा महासचिव पद के लिए संदीप कुमार सक्सेना एड. बादाम सिंह एड. के मध्य सीधे मुकाबले के लिए मतदान किया जाएगा जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र कुमार अग्निहोत्री कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार एड. सह सचिव प्रशासन अतुल सक्सेना एड. सह सचिव पुस्तकालय अलीम एड. तथा कोष अध्यक्ष पद के लिए मजाहिर अली एड. वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए अब्दुल आसिफ, राम भरोसे, सरफराज अली, सफी मोहम्मद, कनिष्ठ कार्यकारी सदस्य के लिए पिंकी सक्सेना. उसामा अंसारी मोहम्मद फिरोज एड. को निर्विरोध चुन लिया गया।
एल्डर कमेटी अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर अनेक पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 13 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक बार एसोसिएशन कार्यालय पर अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए मतदान कराया जाएगा अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी तथा महा सचिव पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा मतदान के उपरांत मतगणना स्थल पर ही मतो की गिनती कर विजेताओं की घोषणा की जाएगी।