पिता गया मजदूरी पर, माता गई मोहल्ले में बुलाबे पर, नाबालिक युवती हुई रफू चक्कर
पिता ने सात लोगों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिक की तलाश प्रारंभ की
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं )नगर निवासी एक युवक ने थाना पुलिस को दिए गए पत्र में बताया कि वह मजदूरी के लिए घर से बाहर गया था उसकी माता मोहल्ले में भी किसी के घर बुलावे पर गई थी घर में उसकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री अकेली थी शाम 5:00 बजे के लगभग जब हम लोग वापस पहुंचे तो उनकी नाबालिक पुत्री घर पर नहीं मिली इधर-उधर जब पता किया तो पता चला कि उनकी पुत्री को फरहान पुत्र बसी अहमद बसी अहमद पुत्र ना मालूम उसकी मां फहीमा, बहन मन्नौ ,बहनोई शासक खांन ,मौसा कल्लू पुत्र घासी, मौसी नियाज बानो पत्नी कल्लू आदि लोग एक राय होकर बहला फुसला कर घर से ले गए पिता ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 516 धारा 137/2 तथा 87 के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों तथा नाबालिक पुत्री की तलाश प्रारंभ कर दी है।

UP News : दिल्ली धमाके पर अखिलेश यादव का सवाल: आखिर ऐसी चूक के लिए कौन जिम्मेदार?