Gedgets

750cc इंजन के साथ Royal Enfield मचाएगी धमाल, जानिए फीचर्स

Royal Enfield will rock with 750cc engine, know features

अब Royal Enfield की ये बाइक आ रही है लोगो के दिलो पर राज करने जी हाँ आपको बतादें कि Royal Enfield अपनी धाकड़ बाइक के लिए दुनियाभर में जानी जाती है ऐसे में ट्विन-सिलेंडर Interceptor 650 के साथ मार्केट में तहलका मचाने के बाद, दुनिया की सबसे बड़ी मिडसाइज मोटरसाइकिल कंपनी Royal Enfield एक कदम आगे बढ़कर 2025 में 750cc सेगमेंट में आने की प्लानिंग कर रही है.

Royal Enfield News : जानिए कहा हो रहा 750cc इंजन निर्माण

वहीँ दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है. कोडनेम R के साथ कंपनी प्लेटफॉर्म तैयार कर कई 750cc बाइक्स लाने की तैयारी में है. आइये इस बारे में आपको बताते है. इस कड़ी में सबसे पहले कोडनेम R2G प्रोजेक्ट के तहत एक 750cc बॉबर मोटरसाइकिल आने की उम्मीद है, जिसे भारत, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और यूनाइटेड किंगडम सहित अलग-अलग मार्केट्स से महत्वपूर्ण फीडबैक लेने के बाद तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

 

Royal Enfield News : जानिए अन्य फीचर्स

वहीँ दूसरी ओर रिपोर्ट में आगे सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि परफॉरमेंस पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए यदि कंपनी 750cc से बड़ा कुछ बनाती है, तो उसका EV वेरिएंट आने की संभावना ज्यादा है. रिपोर्ट के अनुसार, 750cc इंजन इसके ट्विन-सिलेंडर 650cc इंजन का एक पुनरावृत्ति (Iteration) है, जिसे खासकर नॉर्थ अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख इंटरनेशनल मार्केट्स के लिए डिजाइन किया गया है.

 

Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील

Royal Enfield News : इन बाइक को दे सकती है टक्कर

आपको बताते चले कि यह डेवलपमेंट ऐसे समय में हुआ है, जब ग्लोबल प्रीमियम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर्स हार्ले और ट्रायम्फ आखिरकार रॉयल एनफील्ड को उसके घरेलू मैदान पर चुनौती देने के लिए अपनी एंट्री लेवल मिडसाइज मोटरसाइकिलों के साथ तैयार हैं. आयशर मोटर्स के एमडी सिद्धार्थ लाल ने हमेशा कहा है कि कंपनी का मुख्य फोकस मध्यम आकार की मोटरसाइकिलों पर है. जिसमें 350cc से 750cc रेंज की बाइक्स शामिल हैं.

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button