उचित दर विक्रेता दुकान ठेकेदार ने Ration कम देने की शिकायत करने पर उपभोक्ता को जमकर पीटा
आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज
उपभोक्ता की हालत नाजुक जिला चिकित्सालय रेफर
{बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
बदायूं: Ration चोरी चोरी ऊपर से सीना जोरी बाली कहावत उसे समय सही साबित हुई
जिस समय एक उचित दर विक्रेता की दुकान को एक Ration mafia ने प्रतिमाह मोटी रकम पर तय करते हुए राशन की दुकान का संचालन प्रारंभ कर दिया जब उचित दर विक्रेता उससे राशन लेने गया तो ठेकेदार ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की जब भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने सरिया से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया
पीड़ित उपभोक्ता को परिजन गंभीर हालत होने पर सामुदायिक दातागंज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जब कई दिन बाद उपभोक्ता स्वास्थ्य उपचार के बाद घर लौट कर आया तो उपरोक् राशन माफिया ठेकेदार ने पीड़ित को जान से मार देने की धमकी दे डाली तब पीड़ित ने थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर आरोपी के विरुद्ध हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए
अपराध पंजीकृत किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने आरोपी राशन माफिया ठेकेदार के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया।।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित संजीव कुमार गुप्ता पुत्र शिव शंकर लाल गुप्ता निवासी ग्राम ढहरपुर कला थाना कोतवाली दातागंज ने बताया
12 तारीख के लिए Rationलेने गांव के उचित दर विक्रेता विनीता सिंह की दुकान पर राशन लेने पहुंचा
उसे पता चला की Ration की दुकान का संचालन अमित कुमार सिंह पुत्र पूरन सिंह कर रहा है जिसने एक मोटी रकम पर दुकान प्रतिमाह के हिसाब से विनीता सिंह से ले रखी है दुकान का संचालन कर रहे अमित कुमार सिंह ने उसे यूनिट के हिसाब से राशन न देकर कम Ration दिया जिसका मैंने विरोध किया तो अमित कुमार सिंह ने मेरे साथ गाली गलौज प्रारंभ कर दी मैं जब इसका विरोध किया तो उसने सरिया से मेरे ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया जिसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गया
घायल होने के उपरांत परिजन मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां हालत नाजुक देखकर मुझे परिजन जिला चिकित्सालय ले गए जहां मेरा उपचार हुआ उपचार के उपरांत में लौटकर जब घर आया तो घर आते ही उपरोक्त अमित कुमार सिंह ने मेरे साथ दोबारा गाली गलौज की तथा कहा कि अगर तू अब अकेला मिल गया तो तुझे जान से मार दूंगा उपरोक्त अमित कुमार सिंह की बातें सुनकर प्रार्थी तथा प्रार्थी के परिवार वालों को है व्याप्त हो गया है
अमित कुमार सिंह प्रार्थी की कभी भी हत्या कर सकता है इसलिए उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने पीड़ित संजीव कुमार गुप्ता के प्रार्थना पत्र पर आरोपी अमित कुमार सिंह पुत्र पूरन सिंह के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 115{2} 352 ,351{2} मैं नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है तथा आरोपी की तलाश कर रही हैl