खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत पन्नू ने फिर दी धमकी, निशाने पर Punjab CM व DGP

संगरूर: अमेरिका में रहने वाले खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने Punjab CM को धमकी दी है। पटियाला के कुछ मीडिया कर्मियों को ईमेल से…

Khalistan supporter Gurpatwant Pannu again threatens, targets Punjab CM and DGP

संगरूर: अमेरिका में रहने वाले खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने Punjab CM को धमकी दी है। पटियाला के कुछ मीडिया कर्मियों को ईमेल से भेजे गए धमकी भरे पत्र में लिखा है कि भगवंत सिंह मान उनके संगठन के निशाने पर हैं। ईमेल के मुताबिक, सिख आर्मी जत्था के सदस्य पटियाला में मौजूद हैं और 26 जनवरी को खालिस्तान के पर्चे भी बांटेंगे। दो स्कूलों के बच्चों को इस कार्यक्रम में भाग न लेने की धमकी भी दी गई है। पत्र के मुताबिक पन्नू के निशाने पर डीजीपी गौरव यादव भी हैं।

Punjab CM भगवंत मान की तबीतय को खराब

 

 

 

 

 

 

Punjab CM की तुलना दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह से : पन्नू

इस दौरान पन्नू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तुलना दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह से भी की। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री समेत कई अन्य लोगों को ऐसा धमकी भरा ईमेल पटियाला कई लोगों और कई पत्रकारों को भेजा है।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को फरीदकोट में तिरंगा झंडा फहराना था, लेकिन फरीदकोट में खालिस्तानी नारे लिखे जाने के बाद कार्यक्रम में बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पटियाला के पोलो ग्राउंड में तिरंगा फहराने का फैसला किया है‌। पन्नू की बार-बार दी गई धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट पर चल रही पुलिस और भी परेशान हो गई है।

 

 

 

 

 

 

 

Punjab CM आगमन को लेकर पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर

पटियाला के एसएसपी डाॅ. नानक सिंह ने कहा कि Punjab CM के आगमन को लेकर पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है और अब और अधिक चौकसी रखी जायेगी। एसएसपी ने बताया कि ईमेल को लेकर साइबर सेल की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। पटियाला में गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा और किसी भी शरारती तत्व पर पैनी नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *