चंडीगढ़: हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने कहा कि PM Modi की गारंटी पर भरोसा करके देश की जनता ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का काम किया। आज PM Modi की गारंटी मतलब विकास की गारंटी है, जिस पर विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता मानते हुए छलावे और झूठे प्रचार वाली आप-दा को सरकार से बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केजरीवाल के सत्ता हासिल करने के लिए बहाए जाने वाले घड़ियाली आंसू की पोल-पट्टी खोलने के लिए तैयार हो जाएं।
PM Modi ने संसद के सेंट्रल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
कैबिनेट मंत्री ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश शर्मा के पक्ष में भाजपा विधि प्रकोष्ठ कड़कड़डूमा कोर्ट द्वारा आयोजित विधि संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि आप-दा वालों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिल्ली की जनता तक पहुंचने नहीं दिया। उन्होंने जनहित की हर उस योजना को ठंडे बस्ते में डालने का काम किया, जिसमें अरविंद केजरीवाल को केंद्र सरकार की तारीफ करनी पड़ती।