बदरीनाथ धाम में PM Modi का ड्रीम प्रोजेक्ट, झीलों की सुंदरता लौटाने को झील में उतरी राफ्ट

Author name

June 7, 2025

गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में PM Modi के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ महायोजना के तहत नर पर्वत की तहलटी पर शेष नेत्र झील व बदरीश झील के सुंदरीकरण का कार्य होने के बाद इसमें सफाई के लिए राफ्ट उतरी गई है। वहीं, शेष नेत्र झील के वर्तमान जल स्तर में नौकायन की संभावनाएं भी बन रही हैं।

PM Modi ने रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल का किया उद्घाटन

राफ्ट झील में चलते देख यात्रियों में भी कोतूहल का विषय रहा। यात्रियों को लगा कि झील में नौकायन हो रहा है। हालांकि पूछने पर साफ हुआ कि यहां पर सफाई कार्य के लिए राफ्ट झील में उतारी गई है।

PM Modi शेष नेत्र झील व बदरीश झील के सुंदरीकरण का कार्य…

सुंदरीकरण के बाद इन दोनों झीलों में जल स्तर बढ़ा है। लेकिन, झील में प्लास्टिक कचरे के साथ अन्य कचरा होने से झीलों की सुंदरता पर दाग लग रहा है। जिससे यात्रियों की भावनाएं आहत हो रही थी। नगर पंचायत की पहल पर इन झीलों की सफाई के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के माध्यम से अभियान चलाया गया।

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment