Bhopal. अशोका गार्डन पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. पीडि़ता ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 31 वर्षीय महिला शादीशुदा और दो बच्चों की मां है. करीब सात साल पहले वह हनुमानगंज स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात संतोष कुमार से हुई थी. संतोष कुमार दवा बाजार में काम करता था. जान-पहचान के बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई तो महिला ने उसे घर की कलह के बारे में बताना शुरू कर दिया. इस पर संतोष कुमार महिला के प्रति सहानुभूति दिखाने लगा. वह खुद को अविवाहित बताते हुए महिला से नजदीकी बढ़ाने लगा. करीब एक साल की पहचान के बाद संतोष ने महिला को शादी करने का वादा किया और उसका शारीरिक शोषण करने लगा. कई साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद पिछले दिनों महिला को पता चला कि संतोष शादीशुदा है. इस पर उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो संतोष ने महिला के साथ मारपीट करते हुए शादी करने से इंकार कर दिया. परेशान होकर पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
Bhopal gas tragedy: 40 साल बाद भी पीड़ितों को न्याय की आस