Panjab Newsयोजना के तहत 43 तरह की सेवाएं सिर्फ एक फोन कॉल पर घर बैठे मिलेंगी।
Panjab Newsपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को लुधियाना से जनता को बड़ी सौगात देंगे। दोनों नेता सार्वजनिक सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी की शुरुआत करेंगे। योजना के तहत 43 तरह की सेवाएं सिर्फ एक फोन कॉल पर घर बैठे मिलेंगी। 10 दिसंबर से 43 प्रकार की सरकारी सेवाएं मिलने लगेंगी।
Panjab Newsइनमें जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र आय और निवास प्रमाण पत्र जाति और पेंशन प्रमाणपत्र बिजली बिलों की अदायगी और अन्य सेवाएं शामिल हैं।
सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल लुधियाना से सरकार तुहाडे द्वार स्कीम शुरू करेंगे। इस योजना से आम जनता को काफी फायदा होगा। उन्हें अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इससे पैसे लेकर काम करवाने वाले बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाएगी।
Panjab Newsप्रशासन में पारदर्शिता और कार्यकुशलता आएगी।
घर बैठे ऐसे मिलेगा सेवा का लाभ प्राप्त जानकारी के मुताबिक 43 प्रकार की सेवाओं का घर बैठे लाभ उठाने की खातिर लोगों को 1076 नंबर पर कॉल करना पड़ेगा। इसके बाद व्यक्ति को अपनी सुविधा के मुताबिक समय देना होगा। आवेदक को फोन पर ही जरूरी दस्तावेज फीस और अन्य शर्तों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Panjab Newsआवेदक को मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा।
इसमें भी जरूरी दस्तावेज तारीख और समय के बारे में जानकारी होगी। इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारी टैबलेट लेकर आवेदक के घर या दफ्तर जाएंगे। वहां कागजी प्रक्रिया पूरी करेगा। फीस जमा होगी। कर्मचारी आवेदक को फीस की रसीद भी देगा। इसके बाद सेवा का लाभ घर बैठे मिल जाएगा।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स