राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूली बच्चों ने नगर में निकाली रैली, मतदाताओं को किया जागरूक

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूली बच्चों ने नगर में निकाली रैली, मतदाताओं को किया जागरूक 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष…

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूली बच्चों ने नगर में निकाली रैली, मतदाताओं को किया जागरूक
1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता मतदाता सूची में कराए अपना नाम दर्ज,

कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, एसडीम बच्चों को दिलाई शपथ,प्रतिभाशाली बच्चों को किया गया पुरस्कृत

सहसवान(बदायूं) राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर के प्रमोद इंटर कॉलेज परिसर में नगर के कई विद्यालयों के एकत्रित माध्यमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे 18 वर्ष की आयू पूर्ण कर रहे या 18 वर्ष की आयु के स्कूली छात्राओं की रैली को एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली मोहल्ला नवादा बाजार विल्सन गंज मोहल्ला पठान टोला मोहल्ला चौधरी तहसील कार्यालय वापस मोहल्ला तहसील डार्लिंग रोड होती हुई प्रमोद इंटर कॉलेज परिसर में पहुंची जहां विद्यालय में विधालय द्धारा आयोजित भाषण ,निबंध, पोस्टर, रंगोली की अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंगोली,भाषण,निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।

तत्पश्चात एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रांगण में मौजूद छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई ।इससे पूर्व तहसील परिसर में पहुंची रैली में मौजूद छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया।
प्रमोद इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुरेश चंद्र सक्सेना द्वारा पुरस्कार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में प्रकाश डालते हुए बताया की राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे भारतवर्ष में 25 जनवरी को बड़े हर्ष उल्लास से मनाया जाता है इस पर्व का उद्देश्य 18 वर्ष पूर्ण कर चुके तथा 18 वर्ष की आयु के युवक युवतियों अपने नाम मतदाता सूची में मतदान बूथ पर जाकर दर्ज कराए। तथा सूची में अपना नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र में पूर्ण आस्था मर्यादाओं को रखते हुए चुनावों में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।रैली में स्कूली छात्र अपने हाथों में बड़े-बड़े बैनर लेकर साथ चल रहे थे तथा जगह-जगह लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व समझाया तथा मतदाताओं से कहा कि वह मतदान दिवस पर मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जिससे लोकतंत्र मजबूत हो।

रैली मे प्रमोद इंटर कॉलेज पन्नालाल इंटर कॉलेज नेहरू इंटर कॉलेज मोहिद्दीन पुर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहसवान के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्रा वी 18 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं के अलावा तहसीलदार शर्मनानंद प्रमोद इंटर कॉलेज के प्राचार्य रामसहाय बिना पन्नालाल इंटर कॉलेज के प्राचार्य सुजीत कुमार नेहरू इंटर कॉलेज के प्राचार्य केपी सिंह राघव के अलावा सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप कुमार यादव नायब तहसीलदार अनगंराज सिंह जितेंद्र सिंह कार्यवाहक सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद राजस्व निरीक्षक रियाजुद्दीन विवेक विक्रम लेखपाल संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र यादव मंत्री सतपाल सिंह यादव पुष्पेंद्र यादव सत्यपाल ठाकुर सुमित कुमार सिंह अंकित बाबू सक्सेना सहित अनेक राजस्व कर्मचारी तथा विद्यालयों के शिक्षक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *