Maharashtra News : महाराष्ट्र में अगले हफ्ते हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, जानिए कौन बन सकता है मंत्री
Maharashtra News: Cabinet expansion may happen in Maharashtra next week, know who can become a minister

Maharashtra : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि Maharashtra में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार हो गया है. अगले हफ्ते एकनाथ शिंदे सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर इसे अमली जामा पहनाएगी. इसमें शिंदे कैंप के 8 नेता मंत्री बन सकते हैं.
18 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई
Maharashtra में 9 अगस्त 2022 के दिन एकनाथ शिंदे की कैबिनेट का विस्तार हुआ था. 18 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई थी. इनमें 9 मंत्री भाजपा और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के हैं.
30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की ली थी शपथ
30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली थी. उनके साथ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.
ये भी पढ़ें – सचिवालय
जानिए अभी मंत्रिमंडल में कौन
बीजेपी कोटे से- चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुरेश खाड़े, अतुल सावे, रवींद्र चह्वाण, मंगल लोढ़ा, विजय कुमार गावित
शिवसेना शिंदे गुट से- उदय सामंत , संदीपन भुमरे , दादा भुसे , गुलाबराव पाटिल , शंभुराज देसाई , संजय राठौड़ , तानाजी सावंत , अब्दुल सत्तार , दीपक केसरकर
Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज
Source : abp News