करनाल । Krishna Kumar Bedi : हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने केंद्र सरकार के मजबूत नेतृत्व और भारतीय सेना की कार्रवाइयों की जमकर सराहना की।
राहुल गांधी को करनी चाहिए प्रधानमंत्री की तारीफ : Acharya Pramod Krishnam
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए Krishna Kumar Bedi ने कहा, “भारतीय सेना ने जिस मजबूती के साथ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया और आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को घुटनों पर लाने का काम किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। भारतीय सेना और देश के नेतृत्व ने यह साबित कर दिया कि हमारी ताकत अडिग है।”
Krishna Kumar Bedi ने आगे कहा कि यदि पाकिस्तान भविष्य में कोई और हमला करता है, तो उसका अंजाम उसे भुगतना होगा। देश में इस वक्त मजबूत नेतृत्व है और हमारी सेना भी अभूतपूर्व रूप से सशक्त है।
सीजफायर के बाद कांग्रेस नेताओं की ओर से संसद सत्र बुलाने की मांग पर बेदी ने कहा, “कांग्रेस का मांग रखना उनका अधिकार है और यह जायज है। देश के प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर जरूर चिंता करेंगे और उचित कदम उठाएंगे।”
Krishna Kumar Bedi ने भारतीय सेना और केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए किए गए प्रयासों का हर नागरिक को सम्मान करना चाहिए। नागरिकों से अपील की कि वे देश की सेना और नेतृत्व पर भरोसा रखें।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना और नेतृत्व ने बार-बार साबित किया है कि वे देश की सुरक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीजफायर को लेकर कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई का विश्लेषण करना जरूरी है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। पहलगाम में क्या हुआ और सीजफायर किसके कहने पर हुआ, इसके ऊपर विशेष सत्र में ही सरकार से सीधी बात हो सकती है।
Krishna Kumar Bedi हमारी सेना देश की सुरक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने में सक्षम
वहीं, हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान की पहचान झूठ, छल और धोखे से है, और ये उसके हथियार हैं। सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया, लेकिन भारत का नेतृत्व और तीनों सशस्त्र बल इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। भारत हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025CM Yogi का विपक्ष पर हमला, बोले- विकास के नाम पर ये लोग ‘डी कंपनी’ पालते थे
NationalJune 20, 2025BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे : Rahul Gandhi
NationalJune 20, 2025अफ्रीकी देश गिनी में दौड़ेगा बिहार में बना रेल इंजन, PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
NationalJune 20, 2025हमारे लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन विपक्ष कहता है ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’: PM Modi