Jharkhand में मौसम ने ली करवट, रांची में बारिश शुरू, इन जिलों में चेतावनी जारी

Author name

May 30, 2025

Jharkhand  News : झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज एकदम कूल-कूल हो गया है। दोपहर में मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। लोगों ने बारिश के बाद राहत की सांस ली और तापमान में गिरावट महसूस की गई।

 

Jharkhand  News : पांच जिलों में बदल सकता है मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के गुमला, लातेहार, पलामू, चतरा और लोहरदगा जिलों के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल सकता है। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और गरज के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। इसके लिए आईएमडी ने चेतावनी जारी की है।

 

Jharkhand government ने आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, 24 में से 20 जिलों में नए उपायुक्त

 

Jharkhand  News : 5 जून तक रह सकते हैं बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 5 जून तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। आज और कल यानी 31 मई को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाओं के झोंके चलने की आशंका भी है, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

 

Jharkhand  News : बोकारो और सरायकेला में ऑरेंज अलर्ट जारी

आईएमडी ने बोकारो और सरायकेला-खरसावां जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर तेज हवाओं और जोरदार बारिश की चेतावनी दी है। इन इलाकों में हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। गरज के साथ वज्रपात की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

 

Author Profile

Shabab Aalam

Leave a Comment