रांची। Jharkhand government ने सोमवार को राज्य के 24 में से 20 जिलों के उपायुक्तों को बदल दिया। कई जिलों में उप विकास आयुक्त के पदों पर भी नई तैनाती की गई है।
Victory of ‘Double Engine Government’, Yogi congratulates supporters
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 2012 बैच के आईएएस अजय नाथ झा को बोकारो का नया उपायुक्त बनाया गया है। वह फिलहाल रांची में आदिवासी कल्याण आयुक्त के रूप में पदस्थापित हैं।
2014 बैच के आईएएस और वर्तमान में निदेशक बागवानी के पद पर कार्यरत फैक अक अहमद मुमताज को रामगढ़ के उपायुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया है। 2025 बैच के आईएएस आदित्य रंजन धनबाद के उपायुक्त होंगे। वह वर्तमान में Jharkhand government के आईटी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर कार्यरत रहे 2015 बैच के आईएएस रामनिवास यादव का गिरिडीह का उपायुक्त बनाया गया है, जबकि इसी बैच के आईएएस गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को देवघर उपायुक्त के पद पर भेजा गया है।
आदित्य रंजन वह वर्तमान में Jharkhand government के आईटी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं
निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत 2017 बैच के आईएएस शशि प्रकाश सिंह हजारीबाग के उपायुक्त बनाए गए हैं। निदेशक पर्यटन के रूप में पदस्थापित 2015 बैच की आईएएस अंजलि यादव को गोड्डा में उपायुक्त के रूप में पोस्टिंग दी गई है। गुमला के उपायुक्त 2016 बैच के आईएएस कर्ण सत्यार्थी को पूर्वी सिंहभूम का नया उपायुक्त बनाया गया है। इसी बैच के आईएएस रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार को पश्चिमी सिंहभूम में इसी पद पर तैनात किया गया है।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025CM Yogi का विपक्ष पर हमला, बोले- विकास के नाम पर ये लोग ‘डी कंपनी’ पालते थे
NationalJune 20, 2025BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे : Rahul Gandhi
NationalJune 20, 2025अफ्रीकी देश गिनी में दौड़ेगा बिहार में बना रेल इंजन, PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
NationalJune 20, 2025हमारे लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन विपक्ष कहता है ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’: PM Modi