Itel S23+: 15,000 से कम में कर्व डिस्प्ले का धमाका

Samar India Desk, 8 December 2024 Written By Shabab Alam  : Itel S23+ एक किफायती दाम में कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन है जो 6.78-इंच AMOLED…

Itel

Samar India Desk, 8 December 2024 Written By Shabab Alam  : Itel S23+ एक किफायती दाम में कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन है जो 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन, 50MP कैमरा, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र 13,999 रुपये में उपलब्ध है। आप अमेजन से इसे खरीद सकते हैं और कुछ बैंक ऑफर के साथ इसे और भी सस्ते में पा सकते हैं।

 

 

Itel S23+ में मिलने वाले कुछ फीचर्स

S23+ में आपको 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाएगी। अगर बात की जाए प्रोसेसर की तो यूनिसोक टाइगर T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। सेल्फी खीचने के लिए कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। जबकि फोटोग्राफी के लिए 50 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। S23+ फोन में दमदार 8 जीबी की रैम और 256 जीबी का तगड़ा स्टोरेज दिया गया है। इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल जाएगी। यह फोन एलिमेंटल ब्लू और लेक सियान कलर में उपलब्ध है।

 

 

Itel S23+ की कीमत

Itel S23+ की कीमत मात्र 13,999 रूपये है। आप अमेजन पर से इस फोन को खरीद सकते है। अगर आप कुछ बैंक ऑफर का बेनेफिट्स लेते है तो यह फोन आपको और भी सस्ते में मिल जायेगा। इतने कम प्राइस में कर्व डिस्प्ले वाला फोन मिलना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इसमें फीचर्स भी तगड़े दिए गए है। इसलिए S23+ फोन आपके लिए पैसा वसूल फोन माना जा सकता है। तो आज ही अमेजन पर विजिट करे और Itel S23+ फोन बुक करवाए।

 

 

Itel S23+ Visit Official Website

 

 

 

Oppo Find X7 Pro: Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ जबरदस्त प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *