IND vs ENG वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयरथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
IND vs ENG इंग्लैंड को रौंदकर मेजबानों ने लगातार अपनी 6वीं जीत हासिल की। लखनऊ का अटल विहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम इस ऐतिहासिक भिड़ंत का गवाह बना। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा 87 और सूर्यकुमार यादव;49 की पारियों के बूते 229 रन बनाए।
वहीं 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गतविजेता बुरी तरह लड़खड़ा और सिर्फ 129 रन पर सिमट गए। जिसमें जसप्रीत बुमराह की 3 मोहम्मद शमी की 4 कुलदीप यादव की 2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया। इस मैच के बाद कई बड़े रकॉर्ड बने और टूटे हैं आइ उन पर एक नजर डालते हैं।
IND vs ENG मैच में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड
1-वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार विराट कोहली शून्य पर आउट हुए 9 गेंदों का सामना करने के बाद विराट को डेविड विली ने चलता कर दिया।
2- IND vs ENG भारत के लिए सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में विराट कोहली ने अब सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। टॉप 7 पर बैटिंग करते हुए
34 विराट कोहली’
34 सचिन तेंदुलकर
31 वीरेंद्र सहवाग
3 IND vs ENG रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे किए। ऐसा करने वाले रोहित 5वें भारतीय बल्लेबाज बने।
4 रोहित शर्मा ने साल 2023 में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
5 रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 41वीं बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया उन्होंने 66 गेंदों में फिफ्टी बनाई
6 IND vs ENG वनडे विश्व कप में सर्वाधिक 50़ स्कोर
21 सचिन तेंदुलकर 44 पारी
12 रोहित शर्मा 23 पारी
12 विराट कोहली 32 पारी
12 शाकिब अल हसन 34 पारी
12 के संगकारा 35 पारी
7 केएल राहुल 50 से ज्यादा औसत के साथ वनडे क्रिकेट में 2500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
8 रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
9 सचिन तेंदुलकर
7 रोहित शर्मा’
6 ग्लेन मैकग्राथ
5 विव रिचर्ड्स
5 ग्राहम गूच
5 लांस कुलसेनर
5 सनथ जयसूर्या
5. एबी डिविलियर्स
5 डेविड वार्नर
9 आईसीसी टूर्नामेंटों में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार हासिल करने की सूची में रोहित शर्मा 6वें नंबर पर आए
11 गेल
11 कोहली
10. सचिन
10. जयवर्धने
10 वाटसन
10 रोहित
9. जयसूर्या
9. युवराज
9. डिविलियर्स
10 इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के इतिहास का अपना 5वां सबसे छोटा स्कोर बनाया इस मैच में वे 129 रन पर ऑल आउट हुए।
11 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर आए।
6.मिशेल स्टार्क
6 मोहम्मद शमी’
5 इमरान ताहिर
4 शेन वार्न
4 मुथैया मुरलीधरन
4 शाहिद अफरीदी
4. ट्रेंट बोल्ट
12 IND vs ENG एक विश्व कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के
26 गेल 2015
22 मॉर्गन 2019
21 एबीडी 2015
20 रोहित 2023
18 हेडन 2007
18 फिंच 201917 बी मैकुलम 2015
IND vs ENG
13 एक विश्व कप संस्करण में भारतीय कप्तानों द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा मोहम्मद अज़हरुद्दीन से आगे निकले।
465 सौरव गांगुली 2003
443 विराट कोहली 2019
398 रोहित शर्मा 2023
332 मोहम्मद अज़हरुद्दीन 1992
303 कपिल देव 1983
14 एक वनडे मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार बोल्ड होकर आउट होने वाले खिलाड़ी
6 बनाम श्रीलंका शारजाह 1986
6 बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 1993
6 बनाम इंग्लैंड लखनऊ 2023
15 विश्व कप में भारत ने 59वीं जीत दर्ज की इस मामले में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने 58 मैच जीते थे। लेकिन अभी भी टॉप पर ऑस्ट्रेलिया कायम है जिन्होंने 73 मैच जीते हैं।
यह खबरें भी पढ़ें :-
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com