बदायूँ में चाकू दिखाकर बदमाश लूट ले गया एक लाख के जेवर..सीसीटीवी फूटेज में कैद हुआ बदमाश

बदायूँ में चाकू दिखाकर बदमाश लूट ले गया एक लाख के जेवर..सीसीटीवी फूटेज में कैद हुआ बदमाश

बदायूं। मायके से ससुराल लौट रही महिला को शनिवार रात करीब 11 बजे शहर में एक बदमाश ने रोक लिया। महिला को चाकू दिखाकर उसके जेवर लूटकर भाग गया। सीसीटीवी में कैद बदमाश को बाद में बच्ची ने पहचान लिया। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।तीन अगस्त को कासिम की पत्नी गुलबहार अपनी 11 साल की बेटी रिदा के साथ मायके गईं थीं। रात करीब 11.30 बजे वह घर लौट रहीं थीं। शहर के चौधरी सराय नई बस्ती निवासी कासिम की मोहल्ला ऊपरपारा में ससुराल है। पति कासिम ने बताया कि जैसे ही वह गली में घुसीं,तभी पीछे से आ रहे एक युवक ने उन्हें चाकू दिखाकर रोक लिया।

बदमाश युवक के हाथ में चाकू देखकर गुलबहार और रिदा डर गईं। इसके बाद बदमाश ने गुलबहार की करीब एक तोला की सोने की चेन और दो कुंडल लूट लिए और भाग गया। डरी सहमी मां बेटी घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने गली में लगे सीसीटीवी खंगाले तो बदमाश युवक पीली टी-शर्ट पहने दिख गया,जिसे रिदा ने तुरंत पहचान लिया।

कासिम के अनुसार, वह रात को ही सोथा पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मौके पर जाना तक मुनासिब नहीं समझा। इसके बाद दिन में पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। कासिम ने बताया कि लूट के माल की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा है। इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी सच सामने आएगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।समर इंडिया..

Leave a Comment