Uttar Pradesh

hindi news:ग्राम प्रधान पति से ₹20000 की रिश्वत लेते अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा देहगवा को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

hindi news:ग्राम प्रधान पति से ₹20000 की रिश्वत लेते अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा देहगवा को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

hindi news:सहसवान विकासखंड सहसवान सभागार में मनरेगा कार्य के भुगतान के नाम पर देहगवा विकासखंड के एपीओ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा मालपुर ग्राम प्रधान पति से ₹20000 की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया टीम ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी की रिश्वत लेते हुए पहले वीडियो बनाई फिर उसको गिरफ्तार कर अपने साथ जिला मुख्यालय में एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए

 

 

अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जैसे ही रिश्वत लेते पकड़े गएhindi news

विकासखंड परिसर सहसवान में हंगामा मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे l
जानकारी के मुताबिक देहगवा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मालपुर ततेरा की ग्राम प्रधान सुशीला यादव के पति संजय कुमार यादव जो विकास कार्यों को देखते हैं उन्होंने ग्राम में उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया था जिसमें 296000 का कार्य मनरेगा के अंतर्गत कराया गया था 234000 का पक्का कार्य तथा 62000 का कच्चा कार्य कराया गया था

 

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर Amazon दे रहे भारी छूट, जानिए कितनी

hindi newsजिसका भुगतान एक काफी लंबे समय से नहीं हो पा रहा था

ग्राम प्रधान पति संजय यादव ने भुगतान हेतु देहगवा विकास खंड कार्यालय के एपीओ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अनुपम कुमार शर्मा से जब मुलाकात कर भुगतान करने के लिए जब उनसे कहां तो बकौल संजय यादव ने बताया कि उपरोक्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा 234000 पक्के निर्माण कार्य के नाम पर भुगतान करने के लिए 13 परसेंट रिश्वत की मांग की गई संजय कुमार यादव ने बताया कि

 

 

मैंने कई बार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनुपम कुमार शर्मा से रिश्वत के पैसे कम करने को कहा

परंतु वह नहीं मांने श्री अनुपम कुमार शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा अगर भुगतान खाते में जमा कराना हो तो जो मेरा 13 पर्सेंट कमीशन बनता है उसका भुगतान कर दो उन्होंने कहा कि अगर पूरा 13 परसेंट भुगतान नहीं दोगे तो 18 तारीख को मनरेगा का खातों में आने वाला भुगतान आपके खाते में नहीं जाएगा और आप का भुगतान नहीं हो पाएगा जिस पर प्रधान पति संजय कुमार यादव ने एंटी करप्शन टीम बरेली से 14 जुलाई को मिलकर एपीओ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनुपम कुमार शर्मा द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की

 

 

hindi newsजिस पर उन्होंने रिश्वत के पैसे ₹20000 देने के लिए एंटी करप्शन टीम को दिए

उसके बदले में एंटी करप्शन टीम ने उन्हें अपने पास से ₹20000 उपलब्ध करा दिए बकौल शिकायतकर्ता संजय कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने ₹20000 की रिश्वत देने के लिए देहगवा एपीओ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अनुपम कुमार शर्मा से मोबाइल पर बात की जिस पर अनुपम कुमार शर्मा ने सहसवान विकास खंड कार्यालय पर पहुंचने को कहा अनुपम कुमार शर्मा ने विकास खंड कार्यालय सहसवान के सभागार में शिकायतकर्ता अनुपम कुमार शर्मा को पैसे लेने के लिए बुलाया अनुपम कुमार शर्मा जैसे ही शिकायतकर्ता संजय कुमार यादव प्रधान पति ने ₹20000 की रकम दी कि

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

hindi newsइसी बीच एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया

गिरफ्तार करते ही टीम ने उनकी वीडियो बनाई जैसे ही ब्लॉक परिसर में एंटी करप्शन टीम द्वारा एपीओ अनुपम कुमार शर्मा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा रिश्वत लिए जाने पर पकड़े जाने का मामला चर्चा का विषय बना लोग इधर-उधर भागने लगे तथा ब्लॉक परिसर में हड़कंप मच गया टीम तत्काल अमन अनुपम कुमार शर्मा को तथा आरोपी ग्राम प्रधान पति संजय कुमार यादव अपने साथ जिला मुख्यालय ले गई. I

 

hindi news

hindi newsबताया जाता है सहसवान विकास खंड कार्यालय की खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा

पर विकास खंड कार्यालय देहगवा का अतिरिक्त कार्यभार है खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा पर दोनों ही विकास खंड कार्यालय का कार्यभार होने पर मनरेगा भुगतान के लिए खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा तथा सहसवान व देहगवा विकास खंड कार्यालय पर तैनात एपीओ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा डिजिटल साइन लगाए जाते हैं

दहेज की मांग

 

hindi newsबताया जाता है

कि मनरेगा का भुगतान 18 जुलाई को शासन द्वारा ग्राम पंचायतों के खाते में डाला जाना ग्राम पंचायतों के खातों में मनरेगा का भुगतान खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित ब्लाक के एपीओ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के डिजिटल सिगनेचर के हस्ताक्षर से खातों में डाला जाता है ग्राम पंचायतों के खाते में भुगतान डाले जाने को लेकर अधिकारी अपनी सांठगांठ करने पर तुले हुए हैं ऐसी चर्चा विकास खंड कार्यालय सहसवान में हो रही है l

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly?