तहसील कार्यालय परिसर में हवन एवं सुंदरकांड का हुआ पाठ
अधिकारी कर्मचारियों ने पूजा अर्चना में लिया भाग अपराह्न में हुआ प्रसाद वितरण
सहसवान (बदायूं)सहसवान तहसील कार्यालय परिसर में शांति बनी रहे किसी ऑनेस्टी वायु का प्रवेश न हो तहसील कार्यालय कर्मचारियों ने एकत्रित होकर सामूहिक रूप से सामूहिक रूप से कार्यालय परिसर में विशाल हवन एवं सुंदरकांड पाठ कराया।
हवन में एसडीएम प्रेमपाल सिंह पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह तहसीलदार शर्मनानंद ने पूर्ण रूप से आहुति देकर हवन संपन्न कराया।
तत्पश्चात उझानी हनुमान गढी के महंत पप्पू शर्मा एंड पार्टी ने सुंदरकांड पाठ प्रारंभ किया।
पूजा अर्चना में नायब तहसीलदार अनंग राज सिंह, जितेंद्र कुमार,राजस्व निरीक्षक ओमबाबू नागेंद्र, लेखपाल संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र यादव मंत्री सत्यपाल सिंह लेखपाल ठाकुर सुमित कुमार सिंह अंकित बाबू सक्सेना,कौशल यादव,पुष्पेंद्र यादव,मनोज यादव,मनोज शर्मा,सोनीराम,नाजिर अमर सिंह, रवि यादव,महावीर सिंह एसडीएम पेशकार आशुसक्सेना अभिषेक राठी के अलावा तहसील के अनेक राजस्व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सुंदरकांड पाठ में दुर दराज से आए भक्त जनों ने भी भाग लिया अपराहन एक बजे के लगभग सुंदरकांड पाठ समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।रिपोर्ट-एस.पी सैनी