Gurugram। हरियाणा के Gurugram में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से सोमवार को फरुखनगर के गांव बुढ़ेड़ा, साढ़राणा और चंदू में अवैध रूप से कट रही चार कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पुलिस चौकी बुढ़ेड़ा के तहत पुलिस बल की सहायता से की गई।
बुढ़ेड़ा में दो अवैध कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त
डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान गांव बुढ़ेड़ा में दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया जो कि लगभग साढ़े छह एकड़ में काटी जा रही थी। यहां दो डीपीसी और दो फार्म हाउस के साथ पूरी सड़क नेटवर्क को तोड़ दिया गया।