बदायूँ।विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश थीम पर आधारित उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर किया।उन्होंने स्वयं सहायता समूह की दीदीओं व युवा उद्यमी आदि योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। वहीं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में महामहीम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड,महामहीम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमी योजना के ई-पोर्टल की लांचिंग की व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य करने वालों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया।


कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, राजाराम महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, कस्तूरबा गांधी विद्यालय म्याऊं की छात्राओं द्वारा काकोरी कांड पर लघु नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित अतिथियों आदि ने सराहा।





इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी