अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

बदायूँ में उत्तर प्रदेश दिवस का हुआ भव्य आयोजन

On: January 25, 2025 10:47 AM
Follow Us:
---Advertisement---
बदायूँ में उत्तर प्रदेश दिवस का हुआ भव्य आयोजन
यूपी मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल अनलिमिटेड पॉसिबिलिटीज
उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर
उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रदेश के गौरवशाली इतिहास व विरासत को याद कर नमन करने का एक सुअवसर

 

बदायूँ।विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश थीम पर आधारित उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर किया।उन्होंने स्वयं सहायता समूह की दीदीओं व युवा उद्यमी आदि योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। वहीं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में महामहीम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड,महामहीम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमी योजना के ई-पोर्टल की लांचिंग की व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य करने वालों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

लखनऊ के अवध शिल्पग्राम शहीद पथ में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यूपी का मतलब अनलिमिटेड पॉसिबिलिटीज व पोटेंशियल है। उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश के साथ-साथ उद्यम प्रदेश बन रहा है। विकसित भारत हमारा सपना ही नहीं हमारा उद्देश्य व मिशन भी है। उन्होंने कहा कि वह आगामी 01 फरवरी को वह सपरिवार प्रयागराज में संचालित महाकुंभ में मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।वहीं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक नई ऊर्जा के साथ उत्तर प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को जीरो पॉवर्टी का देश बनाने के लिए कार्य चल रहा है इस पर सर्वे का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान संचालित की गई है जिसमें अभी तक 27500 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा 254 करोड़ के ऋण भी स्वीकृत हो गए हैं। कार्यक्रम के दौरान योजना के पांच लाभार्थियों को ऋण के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।वही बदायूं के डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री, सदर विधायक व जिलाध्यक्ष भाजपा ने परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रदर्शनी व स्टॉल्स का अवलोकन कर उन्हें सराहा।
कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, राजाराम महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, कस्तूरबा गांधी विद्यालय म्याऊं की छात्राओं द्वारा काकोरी कांड पर लघु नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित अतिथियों आदि ने सराहा।केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार व योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। विकास के अनेकों कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विरासत को संजोने व संभालने का कार्य किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रदेश के गौरवशाली इतिहास व विरासत को याद कर नमन करने का एक सुअवसर है। उन्होंने जनपद व प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई भी दी।सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार में प्रदेश में बहने व बेटियां सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छा सोचो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा।जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह युवाओं को स्वावलंबी बनाने की योजना है। इसमें 21 से 40 वर्ष आयु के युवा अपना स्वयं का उद्यम लगा सकते हैं। 05 लाख रुपए तक का ऋण बिना गारंटी व बिना ब्याज के उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में योजना के पांच लाभार्थियों को ऋण के स्वीकृति पत्र भी दिए गए। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से देश भर में टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से टीबी मरीजों को गोद देने का आह्वान भी किया।जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना 24 जनवरी 1950 को हुई थी। इस दिन प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत से बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था। वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के स्थापना को भव्यपूर्ण ढंग से निरंतर आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों की 06 दीदीओ, युवा कल्याण विभाग के 10 खिलाड़ियों, माध्यमिक शिक्षा के प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने व प्रतिभाग करने वाले 07 खिलाड़ी व 01 अध्यापक तथा बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 07 अध्यापक व 03 छात्राओं तथा विभिन्न आयोजनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना अहम योगदान देने वाली 04 शिक्षिकाओं तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के 05 लाभार्थियों ऋण स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विकास विभाग के संजय कुमार आर्य एवं समाज कल्याण विभाग के महाराज सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

Aman Kumar Siddhu

He has 19 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment